Posts

मेडिक्लेम / हेल्थ इंसुरेंश (Mediclaim/Health Insurance) क्या है ।

Image
  सबसे पहले तो यह जान लेते है कि मेडिक्लेम बिमा पालिसी या हेल्थ बिमा पालिसी क्या है ?   मेडिक्लेम / हेल्थ पोलिसी एक बीमा (Insurance)   है जिसमे आपके अस्पताल (Hospital) का खर्चा एक निश्चित राशी तक बिमा कम्पनी द्वारा उठाया   जाता है   और इसके लिय आपको प्रति वर्ष कुछ पैसा देना होता है जिसे प्रिमियम कहते है। मेडिक्लेम और हेल्थ बिमा मे अंतर यह है कि   हेल्थ बिमा मे अस्पताल मे एडमिट होने के पहले और बाद के इलाज का खर्च भी दिया जाता है जबकि मेडिक्लेम मे केवल अस्पताल का खर्च दिया जाता है । यह एक अकले व्यक्ति या पुरे परिवार का होता है । इसे पुरे परिवार का ही लेना चाहिये । इसका प्रिमियम 80 D के अंतर्गत ₹ 25000/- तक इनकम टेक्स मे छुट मिलती है । ध्यान रहे मेडिक्लेम/हेल्थ बीमा भी तीन प्रकार का होता है , बीमा लेते समय अवश्य ध्यान दे : एक्सीडेंटल मेडिक्लेम   बीमा –   इसके अंतर्गत आपको एक्सीडेंट होने से अस्पताल मे भर्ती होने पर ही दिया जाता है । नार्मल रुप से बीमार होने पर नही दिया जाता है । इसकी प्रिमीयम थोडी कम होती है इसलिये अधिकांश लोग इसे समझे बिना ही ले लेते है और बाद मे क्लेम रिजेस

इलेक्ट्रीक कार / बाइक Electric Car /Bike खरीदे या नही

Image
  कार खरीदना हो या बाइक , आजकल जिस तरह से पेट्रोल की किमत बढ्ते जा रही है , एक दुसरा आप्शन हर एक व्यक्ति चाहता है । आज के समय मे इलेक्ट्रीक वाहन एक सबसे अच्छा आप्शन है पर क्या इसे लेना फायदे का सौदा होगा   ? इसमे कुछ लाभ और कुछ हानी भी है , चलिये इसको समझते है : लाभ – ·         वाहन चलाने का खर्च लगभग 1 रुपये किमी ही आएगा । ·         वाहन की सविसिंग की आवश्यकता ही नही होती क्योकि उसमे आइल लगता   ही नही है । ·         सामान्य वाहन के तुलना मे इसमे जगह (space) ज्यादा होती   है । ·         प्रदुषण (Pollution) बिल्कुल नही होता । हानी – ·         इलेस्ट्रीक वाहन   की किमत सामान्य कार की किमत से 40% से 50% ज्यादा होती है । ·         वाहन एक बार फुल चार्ज करने के बाद बहुत कम रेंज (100-150 किमी) ही चल पाता है और उसे चार्ज करने के लिय समय लगता है । ·         चार्जिंग स्टेशन अभी ज्यादा नही है लेकिन भविष्य मे हो सकते है । ·         बैटरी की किमत वाहन की किमत की लगभग 30% होती है   ।   इसको एक उदाहरण से समझते है : मान लेते है हमने एक इलेक्ट्रीक कार खरीदी जिसकी किमत 14

बिजनेस Business कौन सा करे ..

Image
  मेरे पास बहुत से मेल आये है कि सर आप बिजिनेस के बारे मे बताए । बिजनेस के बारे मे यह तो हम सभी जानते है कि बिजनेस मे अनलिमिटेड पैसा कमाने का अवसर होता है जबकि जाब मे फिक्स्ड इनकम होती है । पहले यह जान ले कि इनकम दो प्रकार की होती है : एक्टिव इनकम – इसके अंतर्गत जब तक आप काम करते है तब तक इनकम होती है आपके काम न करने पर इनकम बंद हो जाती   जैसे कोइ जाब करना या दुकान खोलना , आदि । दुकान खोलना बिजनेस नही है वह सेल्फ एम्प्लाई की श्रेणी मे आता है । पेसिव इनकम - इसके अंतर्गत आपको पर्सनली काम करने की जरुरत नही होती है जैसे कोइ फेक्ट्री खोलना , प्रापर्टी किराये पर देना , आदि   । सबसे पहले यह समझिये कि चार प्रकार के लोग हो सकते है : स्टुटेंड – कालेज से अभी अभी ही पासाउट हुआ हो – अधिकांश बच्चे जब अपनी कालेज की पढाई पुरी कर लेते है तो उनके मन मे बिजनेस करने का विचार आता है । पहले उन्हे कुछ साल किसी अच्छी कम्पनी मे जाब करना चाहिए । जाब करने से उसमे सेल्फ डिसिप्लीन आता है और बिजिनेस की प्रोसेस को अच्छी तरह समझ पाते है । जाब करने वाला – जो अभी किसी कम्पनी मे कार्य कर रहा हो – अधिकांश

Digital Transaction डिजीटल ट्रांजेक्शन कितने प्रकार से होता है

Image
  जब भी हमे कोई पैसा ट्रांसफर करना होता है अर्थात हमे पैसे किसी को देने होते है  तो हम उसे दो प्रकार से कर सकते है :   1.   एनालाग तरीके से - इसमे हमे बेंक जाना जरुरी होता है             बेंक जाकर – हम बेंक जाकर, विड्रावल फार्म भरकर, पैसे नगद निकालकर , किसी व्यक्ति को दे सकते है ।        ए.टी.एम से -  हम ए.टी.एम. जाकर पैसे नगद निकालकर , किसी व्यक्ति को दे सकते है ।        चेक से – इसके अतर्गत हमे एक चेक बुक  बेंक द्वारा दी जाती है , उसे भरकर हम किसी दुसरे व्यक्ति को दे सकते है , उस व्यक्ति को बेंक जाकर उसे देना होता है , उसमे लिखा गया अमाउंट उस व्यक्ति के खाते ( Account) मे आ जाता है और हमारे खाते से कट जाता है ।       डिमांड ड्राफ्ट – हमे जितने पैसे किसी व्यक्ति को देना है उतने पैसे बेंक जाकर हमे  जमा करने होते है , बेंक उतने पैसे का हमे एक डिमांड ड्राफ्ट दे देती है जिसे उस व्यक्ति को देना होता है वह व्यक्ति उसे बेंक जमा करता है और उतना पैसा ले लेता है । नेफ्ट/आर टी जी एस ( NEFT/RTGS) – इसमे हम बेंक जाकर बेंक मे एक फार्म भरकर देते है जिसमे पुरा विवरण होता है , पैसे किसको भेजना है उ

टी.डी.एस (TDS) क्या है ?

Image
  जब बेंक मे हम कोई FD (Fixed Deposited) करते है तो मेचुरिटी के समय कुछ पैसा बेंक काट लेती है और बेंक कहते है कि TDS (Tax Deducted at Source) कटा है आखिर यह TDS   क्या है ? टी डी एस (TDS) भी एक तरीके का इनडायरेक्ट टेक्स है जो की सरकार द्वारा राजस्व कमाने और टेक्स चोरी को रोकने के लिये लगाया जाता है । असल मे हमारी इनकम के उपर सरकार टेक्स लगाती है, जब हमारी इनकम   ₹   250000/- से उपर होती है तो उसके उपर टेक्स लगता है । हमारी सेविंग के ब्याज को भी इनकम ही माना जाता है और कोई व्यक्ति उसे छुपाये नही इसलिए वह ब्याज जहा से मिलता है जैसे की बेंक, उसे ही काटने के लिए कहा गया है । उसे ही टी डी एस (TDS) कहा जाता है । टी डी एस (TDS) कब कटता है ? जब आपके जमा पैसे का ब्याज एक साल के अंदर (1 अप्रेल से 31 मार्च) ₹ 40000/- से ज्यादा होता है तो बेंक उस ब्याज का 10% (यदि पेन कार्ड दिया है) या 20% (यदि पेन कार्ड नही दिया है) काट लेता है और उसे इनकम टेक्स डिपार्टमेंट   के पास जमा कर देता है । यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से कम है और आपकी इनकम ₹ 250000/- से कम है तो आप 15 G फार्म भरकर बेंक को दे सकते है

क्या लोन Loan लेना उचित है ?

Image

IPO क्या है ? What is IPO ?

Image
IPO क्या है ? क्या इसे लेना चाहिये और इसे कैसे लिया जाता है । यह पश्न बहुत से लोगो के मन मे रहता है आइये हम इसे असान भाषा मे समझे ।  जब कोई कम्पनी शेयर मार्केट मे आना चाहती है तो उसे लिस्टेट होने के लिये उसे पहले एक पब्लिक आफर निकालना होता है जिसे IPO (Initial Public Offer) कहते है ।  IPO लेने के लिये आपके पास एक डिमेट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत होती है इसे किसी ब्रोकेर से आन लाइन लिया जा सकता है । जैसे Upstox, Zerodha, आदि मैंने आपकी सुविधा के लिये Upstox का लिंक निचे दिया है ,  उससे या किसी भी ब्रोकर से आप ले सकते है ।  IPO मे शेयर लाट के रुप मे रहते है अर्थात आप एक शेयर नही खरीद सकते आपको पुरा लाट ही खरीदना पडता है । एक लाट मे कितने भी शेयर हो सकते है यह लगभग ₹14000 से ₹15000 के बीच हो सकता है ।  आप एक या अधिक लाट खरीद सकते है, लेकिन व आपको मिलेगा यह आवश्यक नही है । यदि IPO का सब्स्क्रीप्शन ज्यादा हो जाता है तो वह लाट्री सिस्टम से मिलता है तब आपका लक (भाग्य) काम करता है । आप उसमे चांसेस बडा सकते है , जैसे एक से अधिक अकाउंट से आर्डर बुक करना लेकिन ध्यान रहे एक ही पेन कार्ड से एक से