IPO क्या है ? What is IPO ?







IPO क्या है ? क्या इसे लेना चाहिये और इसे कैसे लिया जाता है । यह पश्न बहुत से लोगो के मन मे रहता है आइये हम इसे असान भाषा मे समझे । 

जब कोई कम्पनी शेयर मार्केट मे आना चाहती है तो उसे लिस्टेट होने के लिये उसे पहले एक पब्लिक आफर निकालना होता है जिसे IPO (Initial Public Offer) कहते है । 
IPO लेने के लिये आपके पास एक डिमेट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत होती है इसे किसी ब्रोकेर से आन लाइन लिया जा सकता है । जैसे Upstox, Zerodha, आदि मैंने आपकी सुविधा के लिये Upstox का लिंक निचे दिया है , उससे या किसी भी ब्रोकर से आप ले सकते है । 

IPO मे शेयर लाट के रुप मे रहते है अर्थात आप एक शेयर नही खरीद सकते आपको पुरा लाट ही खरीदना पडता है । एक लाट मे कितने भी शेयर हो सकते है यह लगभग ₹14000 से ₹15000 के बीच हो सकता है । 

आप एक या अधिक लाट खरीद सकते है, लेकिन व आपको मिलेगा यह आवश्यक नही है । यदि IPO का सब्स्क्रीप्शन ज्यादा हो जाता है तो वह लाट्री सिस्टम से मिलता है तब आपका लक (भाग्य) काम करता है । आप उसमे चांसेस बडा सकते है , जैसे एक से अधिक अकाउंट से आर्डर बुक करना लेकिन ध्यान रहे एक ही पेन कार्ड से एक से अधिक IPO बुक करने से आर्डर केंसिल हो जाता है । 

बहुत से IPO लिस्टिंग गेन अर्थात लिस्टिंग के समय ही अधिक मुल्य पर लिस्टेट होते है जिसको उसी समय बेचकर लाभ कमाया जा सकता है । लेकिन यह प्रत्येक IPO के साथ एसा नही होता है कुछ IPO लिस्टिंग के समय कम मुल्य पर भी लिस्टेट होते है । 

IPO खरीदने के लिये लगभग 3 दिन का समय दिया जाता है और लगभग एक सप्ताह मे वह अलाट होता है तब तक हमारा पैसा ब्लोक रहता है और यदि IPO अलाट नही होता है तो हमारा पैसा लगभग 8-10 दिन मे वापस आ जाता है । इसे एक चार्ट की मदद से समझाया गया है ।




Link for Upstox: 

























Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20