Posts

Showing posts with the label मेडिक्लेम / हेल्थ इंसुरेंश (Mediclaim/Health Insurance) क्या है ।

मेडिक्लेम / हेल्थ इंसुरेंश (Mediclaim/Health Insurance) क्या है ।

Image
  सबसे पहले तो यह जान लेते है कि मेडिक्लेम बिमा पालिसी या हेल्थ बिमा पालिसी क्या है ?   मेडिक्लेम / हेल्थ पोलिसी एक बीमा (Insurance)   है जिसमे आपके अस्पताल (Hospital) का खर्चा एक निश्चित राशी तक बिमा कम्पनी द्वारा उठाया   जाता है   और इसके लिय आपको प्रति वर्ष कुछ पैसा देना होता है जिसे प्रिमियम कहते है। मेडिक्लेम और हेल्थ बिमा मे अंतर यह है कि   हेल्थ बिमा मे अस्पताल मे एडमिट होने के पहले और बाद के इलाज का खर्च भी दिया जाता है जबकि मेडिक्लेम मे केवल अस्पताल का खर्च दिया जाता है । यह एक अकले व्यक्ति या पुरे परिवार का होता है । इसे पुरे परिवार का ही लेना चाहिये । इसका प्रिमियम 80 D के अंतर्गत ₹ 25000/- तक इनकम टेक्स मे छुट मिलती है । ध्यान रहे मेडिक्लेम/हेल्थ बीमा भी तीन प्रकार का होता है , बीमा लेते समय अवश्य ध्यान दे : एक्सीडेंटल मेडिक्लेम   बीमा –   इसके अंतर्गत आपको एक्सीडेंट होने से अस्पताल मे भर्ती होने पर ही दिया जाता है । नार्मल रुप से बीमार होने पर नही दिया जाता है । इसकी प्रिमीयम थोडी कम होती है इसलिये अधिकांश लोग इसे समझे ब...