Popular posts from this blog
INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।
बीमा INSURANCE बहुत से लोगो का यह पश्न है कि बीमा कौन सा करवाना चाहिये । क्या यह निवेश के लिये सही है । बीमा आपके जीवन की गारंटी लेता है और यदि दुर्भाग्यवश आपका इसके दौरान म्रुत्यु हो जाती है तो यह आपके परिवार को (नामिनी) को आर्थिक मदद (जो की पहले से तय होती है) देता है । निवेश के लिये बीमा सही नही है । इसमे मेचुरिटी पर ब्याज बहुत कम मिलता है । अब प्रश्नन यह उठ्ता है कि बाजार मे बहुत प्रकार के बीमा उपलब्ध है तो कौन सा करवाये । बाजार मे अनेक प्रकार के बीमा है । जैसे : स्वय के लिये - जीवन बीमा (Life insurance), टर्म प्लान Term plan, मेडिक्लेम Mediclaim, आदि वाहन बीमा Vehicle Insurance- टु व्हीलर और उपर के वाहनो के लिये। घर बीमा , ट्रेव्लिंग बीमा आदि । मेरी राय मे स्वय के लिये केवल दो ही प्रकार के बीमे आवश्यक है । टर्म प्लान और मेडिक्लेम । टर्म प्लान - यह बीमा एक निश्चित साल तक किया जाता है । इसमे मेचुरिटी पर कुछ भी पैसा नही मिलता है लेकिन इसमे...
Saving और Investment मे क्या अंतर है ?
हम अधिकांशत: दो शब्द सुनते है एक सेविंग और एक इनवेस्ट्मेंट । आखिर क्या है इनमे अंतर, इसे हम समझते है । सेविंग (Saving या बचाना) - सेविंग के अंदर आपके द्वारा बचाया हुआ पैसा या तो आपके पास होता है या उसे फिक्स डिपोसिट मे नियत ब्याज पर जमा किया जाता है । अर्थात उसके कम होने की सम्भावना नही होती है और न ही वह ज्यादा बढ्ता है । इंवेस्ट्मेंट (Investment या निवेश) - इंवेस्ट्मेंट के अंदर आप अपना पैसा कही लगाते हो जैसे कि प्लाट खरिदना, शेयर खरीदना, म्युचल फंड मे लगाना, मकान खरीदना, आदि । इसके अंदर लगाया हुआ पैसा कुछ वर्षो के बाद या तो ज्यादा या कम भी हो सकता है । उदाहरण के लिए आपने किसी एक जगह प्लाट खरिदा, कुछ वर्षो के बाद उस जगह पर ज्यादा डेवलपमेंट हो गया आपके प्लाट के भाव चार गुना हो गये इसके विपरित उस जगह पर कोई डेवलपमेंट नही हुआ और आपके प्लाट कोई लेने वाला भी नही है तो आपने जितने मे खरिदा उससे कम मे बेचना पड गया या फिर उसके बडने का इंतजार करना पडा । बस इसे ही कहते है इंवेस्ट्मेंट या निवेश। जिस तरह हमे प्लाट लेते समय उस जगह के भविष्य के बारे मे जानना जरुरी है वैसे ही ...
Comments
Post a Comment