Posts

Showing posts with the label टी.डी.एस (TDS) क्या है ?

टी.डी.एस (TDS) क्या है ?

Image
  जब बेंक मे हम कोई FD (Fixed Deposited) करते है तो मेचुरिटी के समय कुछ पैसा बेंक काट लेती है और बेंक कहते है कि TDS (Tax Deducted at Source) कटा है आखिर यह TDS   क्या है ? टी डी एस (TDS) भी एक तरीके का इनडायरेक्ट टेक्स है जो की सरकार द्वारा राजस्व कमाने और टेक्स चोरी को रोकने के लिये लगाया जाता है । असल मे हमारी इनकम के उपर सरकार टेक्स लगाती है, जब हमारी इनकम   ₹   250000/- से उपर होती है तो उसके उपर टेक्स लगता है । हमारी सेविंग के ब्याज को भी इनकम ही माना जाता है और कोई व्यक्ति उसे छुपाये नही इसलिए वह ब्याज जहा से मिलता है जैसे की बेंक, उसे ही काटने के लिए कहा गया है । उसे ही टी डी एस (TDS) कहा जाता है । टी डी एस (TDS) कब कटता है ? जब आपके जमा पैसे का ब्याज एक साल के अंदर (1 अप्रेल से 31 मार्च) ₹ 40000/- से ज्यादा होता है तो बेंक उस ब्याज का 10% (यदि पेन कार्ड दिया है) या 20% (यदि पेन कार्ड नही दिया है) काट लेता है और उसे इनकम टेक्स डिपार्टमेंट   के पास जमा कर देता है । यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से कम है और आपकी इनकम ₹ 250000/- से कम है तो आप 15 G फार्म भरकर बेंक को दे सकते है