Posts

Showing posts with the label SIP या Lump sum (एकमुश्त)- कौन सा बेहतर - Mutual Fund

SIP या Lump sum (एकमुश्त) - कौन सा बेहतर - Mutual Fund

Image
मेरे पास बहुत से मेल आए हैं जिसमें लोगों ने पूछा है कि म्यूचल फंड में पैसा एक साथ जमा करना अच्छा होता है या एस आइ पी  मे अच्छा होता है । मेरे विचार से एस आइ पी (SIP - Systematic Investment Plan) ज्यादा बेहतर होता है । इसके अंतर्गत आप हर महीने एक निश्चित पैसा  लगाते है जिससे की  मार्केट के उतार चडाव का एवेरेज हो जाता है और हानी होने के अवसर कम होते है । इसमे जैसे की आपको हर महिने पैसा देना होता है अर्थात आज आपको एकमुश्त राशि की आवश्यकता नही  होती । इसके विपरीत यदि आप एकमुश्त राशी लगाना चाहते है तो उसके लिए आप अलग - अलग फंड  मे लगाए जिससे की यदि एक फन्ड मे कुछ प्राब्लम होती है तो वह दुसरे से बेलेन्स हो जाती है और ज्यादा हानी होने से बच जाते है । बहुत से प्रश्न है कि इसमे साधारण ब्याज होता है या चक्र्व्र्धि ब्याज होता है ? म्युचल फंड मे कोई ब्याज दर नही होती है । केवल पैसे की वेल्यु बढती है जिसको बाद मे केलकुलेट करके ब्याज दर निकाली जाती है । यह एक इनवेस्टमेंट है सविंग नही है ।   इनवेस्टमेंट और सेविंग की डिटेल्स के लिए निचे लिन्क पर क्लिक करे ।    Saving और Investment मे क्या अंतर है । जै