Posts

Showing posts with the label बिजनेस Business कौन सा करे

बिजनेस Business कौन सा करे ..

Image
  मेरे पास बहुत से मेल आये है कि सर आप बिजिनेस के बारे मे बताए । बिजनेस के बारे मे यह तो हम सभी जानते है कि बिजनेस मे अनलिमिटेड पैसा कमाने का अवसर होता है जबकि जाब मे फिक्स्ड इनकम होती है । पहले यह जान ले कि इनकम दो प्रकार की होती है : एक्टिव इनकम – इसके अंतर्गत जब तक आप काम करते है तब तक इनकम होती है आपके काम न करने पर इनकम बंद हो जाती   जैसे कोइ जाब करना या दुकान खोलना , आदि । दुकान खोलना बिजनेस नही है वह सेल्फ एम्प्लाई की श्रेणी मे आता है । पेसिव इनकम - इसके अंतर्गत आपको पर्सनली काम करने की जरुरत नही होती है जैसे कोइ फेक्ट्री खोलना , प्रापर्टी किराये पर देना , आदि   । सबसे पहले यह समझिये कि चार प्रकार के लोग हो सकते है : स्टुटेंड – कालेज से अभी अभी ही पासाउट हुआ हो – अधिकांश बच्चे जब अपनी कालेज की पढाई पुरी कर लेते है तो उनके मन मे बिजनेस करने का विचार आता है । पहले उन्हे कुछ साल किसी अच्छी कम्पनी मे जाब करना चाहिए । जाब करने से उसमे सेल्फ डिसिप्लीन आता है और बिजिनेस की प्रोसेस को अच्छी तरह समझ पाते है । जाब करने वाला – जो अभी किसी कम्पनी मे कार्य कर रहा हो – अधिकांश