पेंशन प्लान या WIP मे कौन सा बेहतर

पेंशन प्लान या WIP मे कौन सा बेहतर आजकल पेंशन प्लान बहुत चर्चा मे है , तो इसमे बहुत लोग भ्रमित हो जाते है , कि कौन सा पेंशन प्लान ले, पेंशन प्लान ले या WIP ले या लेना भी चाहिये या नही । पेंशन प्लान तो सभी लोग ले सकते है लेकिन जिनकी सरकारी नौकरी है और उसमे निश्चित पेन्शन मिलने वाली हो तो उन्हे इसकी जरुरत नही है फिर भी लेना चाहे तो ले सकते है । एसे लोगो को जिनकी निश्चत पेंशन नही है या जिनकी कम है उन्हे आवश्यक रुप से लेना चाहिये । पेंशन प्लान दो प्रकार से लिये जा सकते है : 1. इंसुरेंश कम्पनियो द्वारा - इंसुरेंश कम्पनियो द्वारा जो प्लान दिये जाते है उनमे दो प्रकार से होते है : a. एक्मुश्त राशी देकर - इसमे एक ही बार मे राशि जमा करके पेंशन प्राप्त की जाती है या एक ही बार मे राशी जमा करके कुछ वर्षो के बाद पेंशन प्राप्त की जाती है जिसे Deferment Period कहा जाता है । b. किश्तो मे राशी देकर - इसके अंतर्गत किश्तो मे कुछ वर्षो तक राशी जमा की जाती है और उसके बाद पेंशन प्राप्त की जाती ...