EPF - कर्मचारी भविष्य निधि
EPF क्या है ? EPF (Employees Provident Fund) अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि – यह प्राइवेट नौकरी करने वालो के लिये है । जिसके अंतर्गत 12% कर्मचारी की सेलेरी मे से कटता है और 12% कम्पनी के द्वारा मिलाया जाता है । कम्पनी के द्वारा जो 12% मिलाया जाता है उसमे से 8.33% ( <= 1250/-) पेंशन मे जाता है इसे EPS कहा जाता है और 3.67% /-) कर्मचारी के फंड मे जमा होता है । यदि आपकी सेलेरी 15000/- ( Basic+DA) है तो EPF – 1800/- (12%) + 550.5 (3.67%) EPS – 1250 (8.33%) 1. यदि आप 9.5 वर्ष के पहले नौकरी छोड देते है : - तो आप पुरा EPF अर्थात जितना आपका कटा है उससे दुगना 24% + ब्याज निकालकर EPF को बंद कर सकते है । या आप केवल 15.67% ही निकालते है और शेष ( EPS) आपकी पेशन मे जमा रहने देते है जिसे की आप दुसरी कम्पनी मे नौकरी करने पर उसे जोड सकते ह...