Posts

Showing posts with the label FASTAG फास्टेग क्यो जरुरी है ।

FASTAG

Image
FASTAG  फास्टेग  क्यो जरुरी है  यदि आपके पास कोई भी फोर व्हीलर या उपर का वाहन है तो आपके लिये इस ब्लाग को पडना आवश्यक है । पहले हम यह जान ले कि फास्टेग क्या है : फास्टेग एक प्रकार का स्टीकर है जो की वाहन के उपर लगाना होता है जब आप टोल टेक्स नाका से गुजरेंगे तो वहा पर स्थित सेंसर आपके वाहन पर स्थित फास्टेग को पड लेगा और आपका पैसा कट जायेगा अर्थात  आपको वहा पर केश देने की जरुरत नही होगी और न ही आपको वहा ज्यादा समय रुकना पडेगा । पैसे कटने का मेसेज आपके मोबाइल पर आ जायेगा । अभी इसमे थोडा समय लगता है लगभग 10 से 30 मिनिट । फास्टेग क्यो जरुरी है : सरकार ने सभी  राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाज़ा पर शुरु कर दिया है और जहा नही है वहा पर भी जल्द ही शुरु हो जायेगा । 15 दिस्म्बर 2019 से यदि कोई भी वाहन बिना फास्टेग के फास्टेग वाली लाइन से गुजरेगा तो उसे दोगुना टोल टेक्स देना होगा । अर्थात अभी कुछ समय तक बिना फास्टेग वाली लाइन भी होगी लेकिन यदि  आप फास्टेग वाली लाइन से गुजरे तो आपको दुगना टोल देना होगा । फास्टेग कहा से ले : इसे आप किसी भी पास के टोल नाके से ले सकते है या