Posts

Showing posts with the label क्रेडिट कार्ड क्या है ।

CREDIT CARD - क्रेडिट कार्ड क्या है ।

Image
CREDIT CARD क्रेडिट कार्ड क्या है – बैंक आपको 20 दिन से 50 दिन तक के लिये पैसा उपयोग करने के लिए देता है चाहे आपके अकाउंट मे बेलेंस हो या न हो । इसके उपर वह ब्याज भी नही लेता है । इस राशि की सीमा प्रत्येक कार्ड के लिये अलग होती है जो कि आपकी सेलेरी और आपके क्रेडिट स्कोर पर निधारित होती है । आपको इसमे 20 से 50 दिन छुट कैसे मिलती है  इसको निम्न प्रकार से समझते है : सबसे पहले हम स्टेटमेंट के बारे मे जानते है : क्रेडिट कार्ड का हर महिने स्टेट्मेंट बनता है जिसकी दिनांक निश्चित होती है मान लिजिये वह महिने की 15 तारिख है   (यह तारिख प्रत्येक कार्ड के लिये अलग होती है ।) अब मान लेते है कि आपने 15 जनवरी से 14 फरवरी तक जो खरिदी की है उसका स्टेट्मेंट 15   फरवरी को बनेगा कि आपने टोटल कितनी खरिदी की है और उसकी पेमेंट 20 दिन बाद 5 मार्च को करना होगा । अर्थात जो खरिदी आपने 15 जनवरी को की है उसके लिये आपको 50 दिन मिलते है और जो 14 फरवरी को की है उसके लिये 20 दिन मिलते है ।   लाभ – इससे आप जहाँ पर यह  सुविधा उपलब्ध हो वहाँ से बिना पैसे के खरिदी कर सकते है। वैसे आजकल बहुत सी दुक