Posts

Showing posts with the label घर का बजट

BUDGET - अपने घर का बजट कैसे बनाये

Image
सबसे पहले मै यह बता दु कि यह आर्टिकल उन लोगो के लिये नही है   जिनके पास अपार पैत्रक सम्पत्ति है या इनकम के अनेक श्रोत हैै । एक निश्चित आय के साथ जीवन जीना आज के दौर मे बडा मुश्किल है   फिर भी उसे प्लानिंग करके   सरल किया जा सकता है ।  हमेशा यह याद रखे कि बचत खर्च करने के पहले की जाती है ।  यदि आप यह   सोचते है कि मै पहते महिने भर खर्चा करुंगा फिर जो बचेगा उसे   जमा करुंगा तो यह नही हो सकता क्योकि कभी भी खर्च करने के बाद बचता नही है । तो आखिर हम यह प्लानिंग कैसे करे । यह आपको इस आर्टिकल मे आसान भाषा मे समझाया जा रहा है । पहले आपको RD और   FD का ज्ञान होना जरुरी है । RD – Recruitment deposit – इसे आप बेंक या पोस्ट ओफिस मे खोल सकते है । इसके अंतर्गत आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करना होता है । इसे बीच मे तोडा जा सकता है और आपका प्रिंसीपल अमाउंट कम नही होता है । यदि आपके पास इंटरनेट बेंकिग सुविधा है तो आप इसे असानी से घर बैठे कर सकते है अर्थात यदि आपके पास यह सुविधा नही है तो जल्द से जल्द यह सुविधा ले ले क्योकि बार बार आप बेंक के चक्कर लगा