Posts

Showing posts with the label पानी की समस्या

WATER PROBLEM - पानी की समस्या को कैसे हल करे

Image
पानी (वाटर) का लेवल कैसे बडाये पानी की समस्या हमारे देश मे एक बहुत बडी समस्या है । यदि हम अभी भी नही जागे तो भविष्य मे यह एक विकराल रुप ले लेगा । अब प्रश्न यह है कि हम क्या करे । अभी के समय मे बारीश बहुत कम होती है और जो होती है वह बह जाती है हमे उसे ही बहने से रोकना है । अब आखिर हम रोके कैसे । सोकपीट बनाकर हम यह कार्य आसानी से कर सकते है । सोकपीट एक गड्डा है जिसे निम्न तरीके से बहुत ही कम लागत मे तैयार किया जा सकता है ।  सबसे पहले 1x1x1 मीटर अर्थात एक मीटर लम्बा , एक मीटर चौडा और एक मीटर गहरा गड्डा खोदे । गड्डे के अंदर एक छोटा गड्डा  एक फीट लम्बा , एक फीट चौडा और दो से आठ फीट गहरा या 10 से 12 इंच व्यास का गड्डा खोदे । (जितना हो सके)   छोटे गड्डे को ईंट के छोटे छोटे टुकडो से भर दे ।   बडे गड्डे को आधा ईंट के टुकडो से भर दे ।   उसके बाद गिट्टी डाले ।   उसके बाद रेत से पुरा भर दे ।   अंत मे , उपर साइट ईंटे जमा दे । इस सोकपीट का साइज ; स्थान के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है ।   यदि पानी किसी पाइप मे से आ रहा है तो उसे गड्डे के एक कोने मे लगा दे ।