WATER PROBLEM - पानी की समस्या को कैसे हल करे


पानी (वाटर) का लेवल कैसे बडाये

पानी की समस्या हमारे देश मे एक बहुत बडी समस्या है । यदि हम अभी भी नही जागे तो भविष्य मे यह एक विकराल रुप ले लेगा । अब प्रश्न यह है कि हम क्या करे ।अभी के समय मे बारीश बहुत कम होती है और जो होती है वह बह जाती है हमे उसे ही बहने से रोकना है । अब आखिर हम रोके कैसे ।सोकपीट बनाकर हम यह कार्य आसानी से कर सकते है ।सोकपीट एक गड्डा है जिसे निम्न तरीके से बहुत ही कम लागत मे तैयार किया जा सकता है ।

  1.  सबसे पहले 1x1x1 मीटर अर्थात एक मीटर लम्बा, एक मीटर चौडा और एक मीटर गहरा गड्डा खोदे ।
  2. गड्डे के अंदर एक छोटा गड्डा  एक फीट लम्बा, एक फीट चौडा और दो से आठ फीट गहरा या 10 से 12 इंच व्यास का गड्डा खोदे । (जितना हो सके)
  3.  छोटे गड्डे को ईंट के छोटे छोटे टुकडो से भर दे ।
  4.  बडे गड्डे को आधा ईंट के टुकडो से भर दे ।
  5.  उसके बाद गिट्टी डाले ।
  6.  उसके बाद रेत से पुरा भर दे ।
  7.  अंत मे, उपर साइट ईंटे जमा दे ।


इस सोकपीट का साइज; स्थान के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है । यदि पानी किसी पाइप मे से आ रहा है तो उसे गड्डे के एक कोने मे लगा दे । 
इसे खेत मे बनाने से बहुत लाभ होता है । खेत मे कुए या ट्युब वेल के पास बनाने से कुआ या ट्युब वेल रिचार्ज हो जाता है और अधिक समय तक पानी देते रहता है ।यदि खेत मे कुआ या ट्युब  वेल नही है तो खेत के पास जहाँ भी जगह हो वहा पर बनाने से खेत के नीचे नमी बनी रहेगी और फसल को कम पानी देना पडेगा ।

इसके अतिरिक्त खेत मे या घर के आसपास जहाँ भी जगह हो, पौधे लगाये ।


Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20