INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20

Income Tax - FY 2019-20, AY - 2020-21

इनकम टेक्स कितना लगेगा हम किस स्लेब मे आयेगे ये प्रश्न अधिकांश लोगो को परेशान करता है । तो चलिये हम आपकी  ये परेशानी आसान भाषा मे दूर कर देते है ।
सबसे पहले तो यह जान ले कि वर्तमान बजट मे Feb मे जो भी घोषणा होती है  वह अगले फाइनेंसर इयर के लिये होती है । यदि Feb.18 मेे कोई घोषणा होती है तो वह  Apr.19 सेे लागु होगी ।   
सबसे पहले फाइनेंसर इयर और असेसमेंट इयर को समझ्ना जरुरी है :

FY – Financial year -  यह 1 अप्रिल से 31 मार्च तक होता है । यह वित्तीय वर्ष कहलाता है । अर्थात अभी आप 1 अप्रिल 2019 से 31 मार्च 2020 तक की इनकम का रिटर्न फाइल करेंगे ।  
AY – Assessment year -   यह भी 1 अप्रिल से 31 मार्च तक होता है । लेकीन यह financial year के बाद का वर्ष होता है जिसमे आप रिटर्न फाइल करेगे। जैसे आप अभी Financial year 2019-20 का रिटर्न फाइल करेंगे लेकिन Assessment year  2020-21 होगा ।

Taxable income – आपकी जो income है उसमे से जितने भी आप छुट लेते है उसे घटाने के बाद जो बचता है उसे Taxable income कहा जाता है । उदाहरण के लिये आपकी सालाना इनकम 470000/- रुपये है और आप 140000/- (PF/EPF+LIC+other) छुट लेते है तो आपकी Taxable income   330000 / - होगी ।

Income                470000
Rebate (छुट)      -  140000   (PF/EPF+LIC+other)
Taxable income   330000
अब tax slab इनकम 330000/- पर लगेगा ।


FY 2019 - 20 और AY 2020-21 का tax slab

1.  यदि आपकी Taxable income 500000/- से कम है तो आपको कोई टेक्स नही देना है । लेकिन यदि  Taxable income 500000/- से अधिक है तो आपको निम्न दिये स्लेब के हिसाब से देना होगा । अर्थात आपको 250000 से उपर पुरे amount पर टेक्स देना होगा । 

    उप्रोक्त तथ्य का मतलब यह है कि सरकार ने टेक्स स्लेब मे कोई बदलाव नही किया है केवल 500000 से कम इनकम वालो को 1250 का छुट (Rebate) दिया है | और यदि आपकी टेक्सेबल इनकम 500000/- से अधिक है तो आपको यह छुट नही मिलेगी ।  
     
    सेलेरी वाले व्यक्ति के लिये स्टेंडर्ड डिडक्शन 50000/- है । 


नीचे आपकी सुविधा के लिये चार्ट दिया जा रहा है । पहले आप अपनी इनकम देखे आप किसमे आते है उसके बाद इनकम रेंज के हिसाब से टेक्स की गणना करे ।

Less than 60 years age of individual
Taxable Income Annual
Taxable Income range 
 FY 2019-20,
 AY 2020-21
Less than  250000/-
Up to Rs. 2.5 lakhs
No Tax
Less than  500000/-
Rs. 2.5 lakhs to Rs. 5 lakhs
No Tax
(Actually Rebate-1250/-)
Above  500000/-
Rs. 2.5 lakhs to Rs. 5 lakhs

Rs. 5 lakhs to Rs. 10 lakhs

Rs. 10 lakhs to Rs. 50 lakhs

Above Rs. 50 lakhs to Rs. 1 crore

Above Rs. 1 crore

5% + 4%  cess

20% + 4% cess


30% + 4% cess


30% + 10% surcharge + 4% cess







Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।