QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

 

मेरे पास एक कमेंट आया कि क्या QR कोड सुरक्षित (safe) है ?  और QR कोड से समान पेमेंट प्राप्त करने पर भेजने वाले का कैसे पता चलता है । तो सबसे पहले हम यह जाने कि QR कोड क्या है । 

QR कोड का फुल फार्म Quick Response Code है । यह एक प्रकार का कोड है जिसमे अक्षर व नम्बर, इंक्रिप्टेड फार्म मे होते है जिसे एक स्केनर के द्वारा पढा जाता है । 

इंक्रिप्टेड फार्म का मतलब होता है जिसे पढा न जा सके । अर्थात उसे एक कोड के रुप मे लिखा जाता है जैसे उदाहरण के लिये यदि मै क को च , म को ह और ल को श कोड करु तो कमल को कोडिंग मे चहश लिखा जायेगा । और यदि मै  क को - , म को [ और ल को > कोड करु तो कमल को कोडिंग मे -[> लिखा जायेगा जिसे कोई समझ नही पायेगा लेकिन उसे स्कैनर डिकोड करके पढ लेगा ।

पेमेंट वाले QR कोड मे बैंक का अकाउंट नम्बर और IFSC कोड इंक्रिप्टेड फार्म मे होता है, जिसे हम देख कर पढ नही सकते अर्थात आप जिसे अपना QR कोड दे रहे है वह उसे पढ नही पायेगा कि उसने पैसे किस बैंक मे किस अकाउंट नम्बर मे भेजे है ।  तो इस तरह आपकी बैंक की जानकारी गुप्त रहती है ।

जहा तक इसके सुरक्षित (safe) होने का पश्न है तो यह उतना ही सुरक्षित है जितना कि अन्य डिजिटॅल माध्यम । 

क्योकि पैसा तो डिजिटॅल माध्यम से ट्रांसफर होगा जैसे कि फोनपे, गुगल पे, पेटीएम...आदि ।  QR कोड से केवल उस व्यक्ति को बैंक की जानकारी नही होगी जो आपको पैसे दे रहा है लेकिन उस एप के पास वह जानकारी होती है । वैसे भी केवल बैंक अकाउंट नम्बर के मालुम होने से कोई खतरा नही होता है क्योकि अकाउंट नम्बर मालुम होने से उसमे पैसे जमा किये जा सकते है निकाले नही जा सकते । पेमेंट एप को RBI से परमिशन लेनी होती है अर्थात उन पर विश्वास किया जा सकता है । सुरक्षा के लिय आप अपना पासवर्ड, OTP किसी के साथ शेयर न करे ।

QR कोड बनाने का उद्देश्य अकाउंट नम्बर के डालने मे होने वाली गलती से बचाना है और टाइम भी बचाना है ।

यदि हमे किसी व्यक्ति से पैसा लेना है उसे हम अकाउंट नम्बर देंगे तो उसे वह टाइप करके लिखेगा जिसमे गलती होने की ज्यादा सम्भावना होती है । उससे बचने के लिय केवल स्कैन ही करना पडेगा ।

अधिकांश पेमेंट एप (Payment App) मे हिस्ट्री (History) होती है जिसमे भेजने वाले का और प्राप्त करने वाले का नाम होता है । इसमे ट्रांजेक्शन की पुरी डिटेल होती है । यदि आपके एप मे नही आ रहा है तो कमेंट्स मे लिखे कि आप कौन सा एप उपयोग कर रहे है ।


अपना  QR कोड कैसे बनाए -- जब आप किसी भी पेमेंट एप पर रजिस्टर होते हो तो आपका  QR कोड स्वतः ही बन जाता है । आप सेटिंग मे जाकर इसे देख सकते है और इसका प्रिंट निकालकर लगा भी सकते है और दुसरो से इसे स्केन करवा कर पैसे ले भी सकते है ।


  



 




Comments

Popular posts from this blog

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20