Posts

Showing posts with the label Mutual Fund (म्युचल फ़ंड ) क्या है ।

Mutual Fund (म्युचल फ़ंड ) क्या है ?

Image
  मेरे पास इ मेल पर सवाल आया कि म्युचल फंड क्या है   और क्या इसमे पैसा बहुत ज्यादा हो जाता है । क्या हम अपने सारे पैसे एफ डी से निकालकर इसमे लगा दे । इस टाइप के बहुत सारे प्रश्न मेरे पास आये है और मै उनको समझाने का प्रयास कर रहा हु । ======================================================= सबसे पहले समझते है कि म्युचल फंड क्या है ?   जब हम कोई शेयर मार्केट से शेयर खरिदते है तो हम एक विशेष ( particular) कम्पनी   का शेयर खरीदते है । शेयर मार्केट उपर हो या निचे यदि उस कम्पनी का शेयर ब‌डेगा तो हमारा पैसा बडेगा और घटेगा तो घटेगा । इस प्रकार के जोखिम से बचने के लिये म्युचल फंड होता है । म्युचल फंड मे एक फंड मनेजर होता है जो कि प्रोफेश्नल होता है और उसे शेयर मार्केट का अच्छा ज्ञान होता है । वह हमारे पैसे , शेयर मार्केट मे अलग अलग कम्पनियो मे लगाता है जिससे की यदि किसी कम्पनी का शेयर घटे और   दुसरी कम्पनी का शेयर बडे तो बलेंस बराबर रहेगा और हमारा नुकसान होने से बचेगा । यदि फंड मेंनेजर को लगा कि इस कम्पनी   का शेयर भविश्य मे घटेगा तो वह उस कम्पनी   से दुसरी कम्पनी मे शिफ्ट हो जायेगा । इसक