Posts

Showing posts with the label INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

Image
बीमा   INSURANCE  बहुत से लोगो का यह पश्न है कि बीमा कौन सा करवाना चाहिये ।  क्या यह निवेश के लिये सही है । बीमा आपके जीवन की  गारंटी लेता है और  यदि दुर्भाग्यवश आपका इसके दौरान म्रुत्यु हो जाती है तो यह आपके परिवार को (नामिनी) को आर्थिक मदद (जो की पहले से तय होती है) देता है । निवेश के लिये बीमा  सही नही है ।  इसमे मेचुरिटी पर ब्याज बहुत कम मिलता है । अब प्रश्नन यह उठ्ता है कि बाजार मे बहुत प्रकार के बीमा उपलब्ध है तो कौन सा करवाये । बाजार मे अनेक प्रकार के बीमा है  । जैसे : स्वय के लिये - जीवन बीमा (Life insurance), टर्म प्लान  Term plan, मेडिक्लेम Mediclaim, आदि  वाहन बीमा  Vehicle Insurance- टु व्हीलर और उपर के वाहनो के लिये। घर बीमा , ट्रेव्लिंग बीमा आदि । मेरी राय मे  स्वय के लिये केवल दो ही प्रकार के बीमे  आवश्यक है । टर्म प्लान और मेडिक्लेम । टर्म प्लान - यह बीमा एक निश्चित साल  तक किया जाता है । इसमे मेचुरिटी पर कुछ भी पैसा नही मिलता है  लेकिन इसमे मेचुरिटी के पहले यदि दुर्भाग्य से बीमा कर्ता की   म्रुत्यु होने पर एक बडी राशि नामि