Posts

Showing posts with the label बैक मे पैसा कैसे सुरक्षित रखे

SAFE MONEY - बैक मे पैसा कैसे सुरक्षित रखे

Image
HOW TO SAFE MONEY IN BANK जबसे PMC (पंजाब महाराष्ट्र कापरेटिव) बैंक मे संकट पैदा हुआ है तब से  बैंक मे पैसे की सुरक्षा को लेकर बहुत से लोग परेशान है । भारत मे बैंक 3 प्रकार के   है : 1.   राष्ट्रीयकृत या सरकारी बैंक – इसमे   50% या उपर का हिस्सा सरकार के पास होता है । 2.   प्राइवेट बैंक – इसमे बडा हिस्सा शेयर धारको का होता है   और यह निजी समुह के द्वारा चलये जाते है । 3.   कोपरेटिव बैंक – इसे कोपरेटिव सोसाइटी के मेम्बरो द्वारा चलाया जाता है । यह तो सत्य है कि आर बी आय के नियम के अनुसार बैंक मे जमा पैसा केवल अधिकतम पांच लाख तक ही सुरक्षित है । अर्थात प्रत्येक ग्राहक का बीमा पांच लाख तक है । बैक के डुबने पर आपको अधिकतम केवल पांच लाख ही मिलेगे ।  यदि आपका पैसा एक ही बैक की अलग अलग शाखाओ ( branch) मे है तो भी कुल मिलाकर आपको अधिकतम पांच लाख ही मिलेगा । यदि आपका पैसा सेविंग +आरडी +एफ डी + ब्याज + अन्य कोई बैंक की स्कीम मे जमा हो तो इन सबको जोड्कर यदि पांच लाख से कम होता है तो उतना पुरा पैसा मिलेगा और यदि ज्यादा होता है तो केवल पांच लाख ही मिलेगा । तो हम अपन