SAFE MONEY - बैक मे पैसा कैसे सुरक्षित रखे

HOW TO SAFE MONEY IN BANK



जबसे PMC (पंजाब महाराष्ट्र कापरेटिव) बैंक मे संकट पैदा हुआ है तब से बैंक मे पैसे की सुरक्षा को लेकर बहुत से लोग परेशान है । भारत मे बैंक 3 प्रकार के  है :
1. राष्ट्रीयकृत या सरकारी बैंक – इसमे  50% या उपर का हिस्सा सरकार के पास होता है ।
2. प्राइवेट बैंक – इसमे बडा हिस्सा शेयर धारको का होता है  और यह निजी समुह के द्वारा चलये जाते है ।
3. कोपरेटिव बैंक – इसे कोपरेटिव सोसाइटी के मेम्बरो द्वारा चलाया जाता है ।

यह तो सत्य है कि आर बी आय के नियम के अनुसार बैंक मे जमा पैसा केवल अधिकतम पांच लाख तक ही सुरक्षित है । अर्थात प्रत्येक ग्राहक का बीमा पांच लाख तक है । बैक के डुबने पर आपको अधिकतम केवल पांच लाख ही मिलेगे ।

 यदि आपका पैसा एक ही बैक की अलग अलग शाखाओ (branch) मे है तो भी कुल मिलाकर आपको अधिकतम पांच लाख ही मिलेगा । यदि आपका पैसा सेविंग +आरडी +एफ डी + ब्याज + अन्य कोई बैंक की स्कीम मे जमा हो तो इन सबको जोड्कर यदि पांच लाख से कम होता है तो उतना पुरा पैसा मिलेगा और यदि ज्यादा होता है तो केवल पांच लाख ही मिलेगा ।

तो हम अपने पैसे को कैसे सुरक्षित करे ।

वर्तमान समय मे आपको एक बैंक के अंदर केवल पांच लाख ही जमा करने चाहिये जरुरत पडने पर अन्य बैंको मे खाता खुलवा ले । एक ही बैंक के अंदर अपने घर के सदस्यो के नाम से भी खोल सकते है क्योकि पांच लाख लिमिट प्रति ग्राहक है और आपने एक ही बैक मे दो खाते खोले है तो आपकी लिमिट 10 लाख (पांच लाख / खाता) हो जायेगी । 






Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20