Posts

Showing posts with the label NFO क्या है ?

NFO क्या है ?

Image
  जब कोई म्युचल फंड कम्पनी नया म्युचल फंड लांच करना चाहती है तो उसे लांच करने के पहले एक आफर निकालती है जिसे NFO (New Fund Offer) कहते है ।  इसका प्रारम्भिक मुल्य जिसे NAV (Net Asset Value) कहा जाता है वह 10 रुपये से शुरु होता है । इसमे कम से कम 1000 से 5000  रुपये का इंवेस्ट्मेंट जरुरी होता है वह फंड पर निर्भर करता है ।  यह  IPO से अलग है  इसमे आपको म्युचल फंड   अधिकाशत: मिल ही जाते है ।  जबकि  IPO मे एसा नही होता है । (IPO की डिटेल के लिये IPO क्या है ?   👈     क्लिक करे । अब प्रश्न यह है कि क्या इसे लेना फायदेमंद है ? यह तो उस फंड पर निर्भर करता है सभी फंड का NFO  फायदेमंद नही होता है । लेकिन कुछ फंड बहुत ज्यादा रिटर्न देते है इसलिए फंड का चुनाव किसी एक्सपर्ट से करवाय । जो म्युचल फंड पहले से चल रहे होते है उसका आप पिछला रिकार्ड देखकर अंदाजा लगा सकते है लेकिन यह एक्दम नया फंड होता है इसलिय इसका कोइ पिछला रिकार्ड होता ही नही है ।