NFO क्या है ?

 

जब कोई म्युचल फंड कम्पनी नया म्युचल फंड लांच करना चाहती है तो उसे लांच करने के पहले एक आफर निकालती है जिसे NFO (New Fund Offer) कहते है । इसका प्रारम्भिक मुल्य जिसे NAV (Net Asset Value) कहा जाता है वह 10 रुपये से शुरु होता है ।

इसमे कम से कम 1000 से 5000  रुपये का इंवेस्ट्मेंट जरुरी होता है वह फंड पर निर्भर करता है । 

यह IPO से अलग है इसमे आपको म्युचल फंड  अधिकाशत: मिल ही जाते है । जबकि IPO मे एसा नही होता है । (IPO की डिटेल के लिये

IPO क्या है ?  👈    क्लिक करे ।

अब प्रश्न यह है कि क्या इसे लेना फायदेमंद है ?

यह तो उस फंड पर निर्भर करता है सभी फंड का NFO  फायदेमंद नही होता है । लेकिन कुछ फंड बहुत ज्यादा रिटर्न देते है इसलिए फंड का चुनाव किसी एक्सपर्ट से करवाय । जो म्युचल फंड पहले से चल रहे होते है उसका आप पिछला रिकार्ड देखकर अंदाजा लगा सकते है लेकिन यह एक्दम नया फंड होता है इसलिय इसका कोइ पिछला रिकार्ड होता ही नही है ।  

  

Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20