Posts

Showing posts with the label इंटरनेट बैंकिंग

INTERNET BANKING - इंटरनेट बैंकिंग

Image
इंटरनेट बैंकिंग क्यो जरुरी है आज के दौर मे जहा हर जीज आनलाइन हो रही है आपको भी समय के हिसाब  से अपडेट होना जरुरी है । जब आप पैसे आनलाइन देते है तो आपको एटीएम मे लाइन नही लगाना पडता और न ही फटे नोट , नकली नोट का टेंसन और जिसको भी पैसा दिया जा रहा  है उसका प्रुफ बैंक (RBI)  के पास होता है । इंटरनेट बैंकिंग से आप घर बैठे ही अपने कम्पुटर , लेपटाप या मोबाइल से बहुत से कार्य कर सकते है । जैसे 1.     पैसे ट्रांसफर करना – इसमे आप एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है । 2.     एफ डी (FD) और आर डी  (RD) करना -  इसमे आप फिक्स डिपोसिट (FD) या रेकरिंग डिपोसिट  (RD) कर सकते है । और जब यह जब मेचुअर (वह समय अवधि जो आपके द्वारा निश्चित की गई थी)  हो जाता है तब पैसा आपके अकाउंट मे आटोमेटिक  आ जाता है । यदि समय अवधि के पुर्व (premature) आपको इसे तोडना पडे तो वह भी आप घर बैठे ही कर सकते है । कुछ बैंको मे यह सुविधा है जैसे  SBI, BOI, UBI, HDFC … लेकिन कुछ बैंको मे यह सुविधा अभी नही है जैसे Dena bank, BOB … | इन बैंको मे आपको बैंक मे जाकर तोडना होता  है ।