INTERNET BANKING - इंटरनेट बैंकिंग


इंटरनेट बैंकिंग क्यो जरुरी है


आज के दौर मे जहा हर जीज आनलाइन हो रही है आपको भी समय के हिसाब  से अपडेट होना जरुरी है । जब आप पैसे आनलाइन देते है तो आपको एटीएम मे लाइन नही लगाना पडता और न ही फटे नोट , नकली नोट का टेंसन और जिसको भी पैसा दिया जा रहा  है उसका प्रुफ बैंक (RBI)  के पास होता है ।

इंटरनेट बैंकिंग से आप घर बैठे ही अपने कम्पुटर , लेपटाप या मोबाइल से बहुत से कार्य कर सकते है । जैसे

1.   पैसे ट्रांसफर करना – इसमे आप एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है ।
2.   एफ डी (FD) और आर डी  (RD) करना -  इसमे आप फिक्स डिपोसिट (FD) या रेकरिंग डिपोसिट  (RD) कर सकते है । और जब यह जब मेचुअर (वह समय अवधि जो आपके द्वारा निश्चित की गई थी)  हो जाता है तब पैसा आपके अकाउंट मे आटोमेटिक  आ जाता है । यदि समय अवधि के पुर्व (premature) आपको इसे तोडना पडे तो वह भी आप घर बैठे ही कर सकते है । कुछ बैंको मे यह सुविधा है जैसे SBI, BOI, UBI, HDFC … लेकिन कुछ बैंको मे यह सुविधा अभी नही है जैसे Dena bank, BOB … | इन बैंको मे आपको बैंक मे जाकर तोडना होता  है ।

समय अवधि के पुर्व (premature) तोड्ने पर आपको ब्याज मे कटोती और कुछ राशी द्न्ड्स्वरुप काटी जाती है लेकिन घबराइये नही आपका मुख्य अमाउंट कम नही होता  है । इसकी पुरी जानकारी बैंक वेब साइट पर होती है, उसे पहले अवश्य पढे ।
3.    बिल भुगतान – इससे आप बिजली बिल , पोस्टपेड बिल, मोबाइल रिचार्ज, DTH TV, इंसुरेंश  बिल आदि का भुगतान भी कर सकते है ।
4.    डेबिट / क्रेडिट कार्ड का पिन बदलना – अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड का पिन आसानी से बिना  ए टी एम जाये बदला जा सकता है । डेबिट / क्रेडिट कार्ड को ब्लाक किया जा सकता है ।
5.    आन लाइन शोपिंग – आनलाइन शोपिंग करते समय आप इससे पेमेंट कर सकते है ।
6.    स्टेटमेंट -  आप कभी भी स्टेट्मेंट देख सकते है सेव कर सकते है प्रिंट कर सकते है ।
7.    चेक बुक – चेक बुक (Cheque book) समाप्त होने के पहले बैक को request भेजी जा सकती है जिससे चेक बुक आपके घर पोस्ट से आ जाये ।

इसके अलावा भी अलग अलग बैंको की अलग अलग सुविधाये है जिसका लाभ उठाया जा सकता है ।

पासवर्ड (password) – इसमे सबसे महत्वपुर्ण पासवर्ड है । पासवर्ड हमेशा एक समय अंतराल के बाद बदलते रहे । पासवर्ड मे केपिटल अक्ष्रर, नुमेरिकल, स्पेसल करेक्टर अवश्य हो ।  पासवर्ड मे कभी भी अपना या परिवार के सदस्यो का नाम , जन्म तारिख, गांव का नाम न रखे । पासवर्ड किसी को बताए नही ।

हमेशा ध्यान रखे, बैंक के पास आपकी सारी जानकारी होती है, बैंक कभी भी आपसे पासवर्ड, ओटीपी या निजी जानकारी कभी नही पुछता । किसी के भी द्वारा यह पुछे जाने पर आप न बताए वरना आपका अकाउंट हैक हो सकता है ।

ओटीपी – यह पासवर्ड एक बार उपयोग करने के लिये होता है यह मोबाइल पर या इमेल पर आता है ।

Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

Saving और Investment मे क्या अंतर है ?