Posts

Showing posts with the label Digital Transaction डिजीटल ट्रांजेक्शन कितने प्रकार से होता है ।

Digital Transaction डिजीटल ट्रांजेक्शन कितने प्रकार से होता है

Image
  जब भी हमे कोई पैसा ट्रांसफर करना होता है अर्थात हमे पैसे किसी को देने होते है  तो हम उसे दो प्रकार से कर सकते है :   1.   एनालाग तरीके से - इसमे हमे बेंक जाना जरुरी होता है             बेंक जाकर – हम बेंक जाकर, विड्रावल फार्म भरकर, पैसे नगद निकालकर , किसी व्यक्ति को दे सकते है ।        ए.टी.एम से -  हम ए.टी.एम. जाकर पैसे नगद निकालकर , किसी व्यक्ति को दे सकते है ।        चेक से – इसके अतर्गत हमे एक चेक बुक  बेंक द्वारा दी जाती है , उसे भरकर हम किसी दुसरे व्यक्ति को दे सकते है , उस व्यक्ति को बेंक जाकर उसे देना होता है , उसमे लिखा गया अमाउंट उस व्यक्ति के खाते ( Account) मे आ जाता है और हमारे खाते से कट जाता है ।       डिमांड ड्राफ्ट – हमे जितने पैसे किसी व्यक्ति को देना है उतने पैसे बेंक जाकर हमे  जमा करने होते है , बेंक उतने पैसे का हमे एक डिमांड ड्राफ्ट दे देती है जिसे उस व्यक्ति को देना होता है वह व्यक्ति उसे बेंक जमा करता है और उतना पैसा ले लेता है । नेफ्ट/आर टी जी एस ( NEFT/RTGS) – इसमे हम बेंक जाकर बेंक मे एक फार्म भरकर देते है जिसमे पुरा विवरण होता है , पैसे किसको भेजना है उ