Posts

Showing posts with the label बैंक मे एफ डी और म्युचल फंड मे से कौन सा बेहतर

FD AND MUTUAL FUND - बैंक मे एफ डी और म्युचल फंड मे से कौन सा बेहतर

Image
आज के दौर मे एफ डी (Fixed Deposit) और म्युचल फंड (Mutual Fund) मे से एक का चयन कर पाना बहुत मुश्किल है । तो चलिये हम आपकी इस समस्या को हल करने मे मदद करते है । अधिकांशत : लोग आपको म्युचल फंड के लिये कह सकते है ।पहले हम दोनो का अंतर समझे। फिक्स डिपोसिट ( Fixed Deposit)   :-   एफ डी एक निश्चित अवधी के लिये निश्चित ब्याज पर बैैंक मे की जाती है । इसमे आपको निश्चित अवधी पुर्ण होने के बाद बैैंक से निश्चित राशी मिलती है । अर्थात एफ डी करते समय जिस ब्याज पर एफ डी की जाती है वही अवश्य मिलता है । यदि इस दौरान ब्याज की दर कम या ज्यादा होती है तो उसका कोई असर नही होता । यदि हम इसे अवधी पुर्ण होने के पहले तोड्ते है तो हमारा Principal amount ( मुख्य अमाउंट / मुलधन ) कभी कम नही होता । म्युचल फंड ( Mutual Fund) :- इसमे निवेश की जाने वाली राशी आप इनडायरेक्ट्ली शेयर मार्केट मे लगाते है । अर्थात आपकी यह राशी एक कम्पनी मे न लगकर बहुत सारी कम्पनी मे लगती है जिसे की एक टेकनिकल टीम के द्वारा मेंनेज किया जाता है । अर्थात इसकी ब्याज दर निश्चित नही होती है यह कम ज्यादा या बहुत ज्