FD AND MUTUAL FUND - बैंक मे एफ डी और म्युचल फंड मे से कौन सा बेहतर




Image result for deposite

आज के दौर मे एफ डी (Fixed Deposit) और म्युचल फंड (Mutual Fund) मे से एक का चयन कर पाना बहुत मुश्किल है । तो चलिये हम आपकी इस समस्या को हल करने मे मदद करते है ।
अधिकांशत: लोग आपको म्युचल फंड के लिये कह सकते है ।पहले हम दोनो का अंतर समझे।

फिक्स डिपोसिट (Fixed Deposit)  :-  एफ डी एक निश्चित अवधी के लिये निश्चित ब्याज पर बैैंक मे की जाती है । इसमे आपको निश्चित अवधी पुर्ण होने के बाद बैैंक से निश्चित राशी मिलती है । अर्थात एफ डी करते समय जिस ब्याज पर एफ डी की जाती है वही अवश्य मिलता है । यदि इस दौरान ब्याज की दर कम या ज्यादा होती है तो उसका कोई असर नही होता । यदि हम इसे अवधी पुर्ण होने के पहले तोड्ते है तो हमारा Principal amount (मुख्य अमाउंट / मुलधन ) कभी कम नही होता ।

म्युचल फंड (Mutual Fund) :- इसमे निवेश की जाने वाली राशी आप इनडायरेक्ट्ली शेयर मार्केट मे लगाते है । अर्थात आपकी यह राशी एक कम्पनी मे न लगकर बहुत सारी कम्पनी मे लगती है जिसे की एक टेकनिकल टीम के द्वारा मेंनेज किया जाता है । अर्थात इसकी ब्याज दर निश्चित नही होती है यह कम ज्यादा या बहुत ज्यादा हो सकती है । हो सकता है आपका पैसा डबल हो गया हो या कम हो गया हो कुछ भी निश्चीत तौर पर नही कहा जा सकता ।
इसमे एक कम्पनी के ही बहुत सारे म्युचल फंड होते है  जिसका चुनाव बहुत सोच समझ के करना चाहिये ।
इसमे मार्केट के उतार चडाव से बचने के लिये हर महीने एक फिक्स राशी निवेश की जानी चाहिये जिसे की SIP (Systematic Investment Plan) कहते  है ।

दोनो मे एक बहुत बडा अंतर यह भी है कि एफ डी या म्युचल फंड को अवधी पुर्ण होने के पहले तोड्ने पर एफ डी मे पैसा तुरंत या 24 घंटे मे  आपके सेविंग खाते मे आ जाता है जबकि म्युचल फंड से पैसा सेविंग खाते मे आने मे 4 -7 दिन लगते है ।  

अब प्रश्न यह है कि हम क्या करे ? हमे दोनो मे निवेश करना चाहिये जिससे हमे दोनो का लाभ मिल सके । शुरुआत मे म्युचल फंड मे अपने निवेश का  5% ही करना चाहिये बाद मे इसे 50% तक बढाया जा सकता है । एफ डी मे अपने निवेश का 50% अवश्य रखे ।
                                                              

Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20