Saving और Investment मे क्या अंतर है ?



हम अधिकांशत: दो शब्द सुनते है एक सेविंग और एक इनवेस्ट्मेंट । आखिर क्या है इनमे अंतर, इसे हम समझते है ।

सेविंग (Saving या बचाना) - सेविंग के अंदर आपके द्वारा बचाया हुआ पैसा या तो आपके पास होता है या उसे फिक्स डिपोसिट मे नियत ब्याज पर जमा किया जाता है । अर्थात उसके कम होने की सम्भावना नही होती है और न ही वह ज्यादा बढ्ता है ।

इंवेस्ट्मेंट (Investment या निवेश) - इंवेस्ट्मेंट के अंदर आप अपना पैसा कही लगाते हो जैसे कि प्लाट खरिदना, शेयर खरीदना, म्युचल फंड मे लगाना, मकान खरीदना, आदि । इसके अंदर लगाया हुआ पैसा  कुछ वर्षो के बाद या तो ज्यादा या कम भी हो सकता है । 

उदाहरण के लिए आपने किसी एक जगह प्लाट खरिदा, कुछ वर्षो के बाद उस जगह पर ज्यादा डेवलपमेंट हो गया आपके प्लाट के भाव चार गुना हो गये इसके विपरित उस जगह पर कोई डेवलपमेंट नही हुआ और आपके प्लाट कोई लेने वाला भी नही है तो आपने जितने मे खरिदा उससे कम मे बेचना पड गया या फिर उसके बडने का इंतजार करना पडा । बस इसे ही कहते है इंवेस्ट्मेंट या निवेश।

जिस तरह हमे प्लाट लेते समय उस जगह के भविष्य के बारे मे जानना जरुरी है वैसे ही म्युचल फंड खरिद्ते समय फंड का सही चुनाव जरुरी है ।और प्लाट बेचते समय आपको ग्राहक ढुंडना पडेगा लेकिन म्युचल फंड बेचने के लिए कही ग्राहक ढुंडने की जरुरत नही  है, आप अपने कम्प्युटर या मोबाइल से ही उसे बेच सकते है ।

 म्युचल फंड की डिटेल जानकारी के लिए निम्न को क्लिक करे :


म्युचल फंड क्या है ?   👈

इंवेस्ट्मेंट (Investment या निवेश के प्रकार => 

प्रापर्टी मे -  इसके अंदर निवेश करने मे ज्यादा पैसे की जरुरत होती है इसमे कम पैसे का निवेश नही किया जा सकता । इसमे आपको खरिददार और बेचते समय विक्रेता खुद ढुंडना पडता है । इसे तुरंत बेचा नही जा सकता इसमे समय लगता है । इसमे स्थान का बहुत मह्त्व है सही जगह पर किया गया निवेश बहुत फायदा दे सकता है नही तो नुकसान भी हो सकता है ।

शेयर मार्केट मे - शेयर मार्केट मे आप कितना भी पैसा लगा सकते है इसमे कम पैसे भी लगाया जा सकते है और यह आन लाइन घर बैठे भी किया जा सकता है । 

सोना (Gold) मे - सोने के भाव को देखते हुए यह भी एक अच्छा विकल्प है । इसे दो प्रकार से खरीदा जा सकता है ।

दुकान पर जाकर  - जब आप फिजिकल फार्म मे सोना खरिदते है तो उसे बेचते समय काफी नुकसान होता है । और उसके प्युरिटी की भी चिंता होती है ।

आन लाइन प्लेट फार्म से - इसमे यदि आपने किसी आनलाइन प्लेट फार्म जैसे अमेजन, फ्लिप्कार्ट आदि से सोना खरिदा तो वह थोडा महगा पडता है । इसका दुसरा विकल्प है गोल्ड बांड ।

Sovereign Gold Bond - यह एक सरकारी बांड होता है जिसे Sovereign Gold Bond कहते है । यह सरकार के द्वारा समय - समय पर जारी किया जाता है यह 8 साल के लिए होता है, अर्थात आप 8 साल के बाद जो भी भाव उस समय होगा उतना पैसा आपके अकाउंट मे आ जायेगा, लेकिन इसे आप कभी भी ट्रेडिंग अकाउंट से बेच सकते है । (इसके लिए  ट्रेडिंग अकाउंट और डिमेट अकाउंट जरुरी है ।) इसके अतिरिक्त इसमे 2.5% सालाना ब्याज भी मिलता है ।

ETF बांड - यह एक प्रकार का म्युचल फंड ही होता है, इसमे किये गये निवेश को फंड मनेजर गोल्ड मे ही लगाता है ।  

आखिर फिर हम क्या करे ?

हमे अपने पैसे सेविंग और निवेश दोनो मे लगाना चाहिये । इसका अनुपात आप अपने हिसाब से चुन सकते है जैसे 50:50, 30:70 आदि ।





 



Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20