Posts

Showing posts with the label NPS और PPF मे क्या अंतर है

NPS और PPF मे क्या अंतर है

Image
  मेरे पास कुछ मेल आये है जिसमे यह पुछा गया है कि हम PPF और NPS मे से कौन सा ले । तो इसके लिए सबसे पहते हम समझते है कि ये क्या है ? PPF - Public Provident Fund -  हम यह जानते है कि सरकारी कर्मचारी का GPF अर्थात एक फंड होता है जिसमे की कर्मचारी के वेतन का 12% ( बेसिक) कटता है जिसके उपर बेंक एफ डी से ज्यादा ब्याज मिलता है और रिटायरमेंट के समय एकमुश्त राशि मिल जाती है । वैसे ही प्राइवेट कर्मचारी के लिए EPF होता है । लेकिन आम नागरिक के लिए एसा कुछ नही था । इसलिए गोवर्मेंट ने एक पब्लिक के लिय फंड बनाया जिसका नाम PPF है जिसमे कोई भी व्यक्ति पैसा जमा कर सकता है, और 15 वर्ष के बाद पुरा पैसा ले सकता है । अर्थात यह लम्बे समय का निवेश है । इसमे कुछ बाउंडेशन है जैसे कि 15 वर्ष के पहले आप पैसे नही निकाल सकते । यदि आपको आवश्यक हो तो 3 से 5 वर्ष के बीच आप लोन ले सकते है लेकिन वह दुसरे साल के 25% के बराबर ही मिलेगा । यदि 5 वे साल तक आप पहले का लोन पुरा कर देते है तो 6 वे वर्ष फिर से लोन ले सकते है । 6 वर्ष के पुर्ण होने के बाद आप 50% पैसा निकाल सकते है । इसका ब्याज हर वर्ष फाइनेंस मिनिस्ट्री तय करती ह