NPS और PPF मे क्या अंतर है

 


मेरे पास कुछ मेल आये है जिसमे यह पुछा गया है कि हम PPF और NPS मे से कौन सा ले । तो इसके लिए सबसे पहते हम समझते है कि ये क्या है ?

PPF - Public Provident Fund -

 हम यह जानते है कि सरकारी कर्मचारी का GPF अर्थात एक फंड होता है जिसमे की कर्मचारी के वेतन का 12% ( बेसिक) कटता है जिसके उपर बेंक एफ डी से ज्यादा ब्याज मिलता है और रिटायरमेंट के समय एकमुश्त राशि मिल जाती है । वैसे ही प्राइवेट कर्मचारी के लिए EPF होता है । लेकिन आम नागरिक के लिए एसा कुछ नही था । इसलिए गोवर्मेंट ने एक पब्लिक के लिय फंड बनाया जिसका नाम PPF है जिसमे कोई भी व्यक्ति पैसा जमा कर सकता है, और 15 वर्ष के बाद पुरा पैसा ले सकता है । अर्थात यह लम्बे समय का निवेश है ।

  • इसमे कुछ बाउंडेशन है जैसे कि 15 वर्ष के पहले आप पैसे नही निकाल सकते । यदि आपको आवश्यक हो तो 3 से 5 वर्ष के बीच आप लोन ले सकते है लेकिन वह दुसरे साल के 25% के बराबर ही मिलेगा ।
  • यदि 5 वे साल तक आप पहले का लोन पुरा कर देते है तो 6 वे वर्ष फिर से लोन ले सकते है ।
  • 6 वर्ष के पुर्ण होने के बाद आप 50% पैसा निकाल सकते है ।
  • इसका ब्याज हर वर्ष फाइनेंस मिनिस्ट्री तय करती है जो कि बैंक एफ डी से ज्यादा ही होता है । अभी इस पर ब्याज 7.10% है ।
  • इसमे आप प्र्तिवर्ष  500 रुपये से 1.5 लाख तक का जमा कर सकते है । अधिकतम 12 किस्तो मे जमा कर सकते है । अर्थात आप चाहे तो वर्ष मे एक ही बार या हर महिने भी जमा कर सकते है ।
  • इसमे जमा राशि पर इनकम टेक्स छुट मिलेगी 80 C के तहत ।
  • इसे कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है । NRI और HUF नागरिक इसे नही खोल सकते। यह अधिकाश बैंको मे आन लाइन भी उपलब्ध है ।
  • इसमे कोइ रिस्क नही है यह केंद्र सरकार की स्कीम है ।

NPS - Nation Pension Scheme

यह एक पेंशन स्कीम है जो कि शेयर मार्केट पर आधारित है अर्थात इसका कोई फिक्स ब्याज नही है इसका पैसा 50% to 70% शेयर मार्केट (Equity) मे लगाया जाता है । यह योजना 2004 के बाद के सभी केंद्रीय क्र्मचारी के लिए लागु है और राज्य सरकारो ने भी इसे राज्य सरकार के कर्मचारी के लिए लागु किया है । अब यह एक आम आदमी के लिए भी लागु है । इसमे दो प्रकार से खाते खोले जा सकते है । 

टियर -1 ==> यह एक पेंशन खाता  है जिसमे 60 वर्ष की उम्र के बाद आप अपने पैसे का 60% निकाल सकते है और बाकी के 40% पैसे के एन्युटी (Annuity) लेनी होती है जिससे पेंशन मिलती है । जब हम कोइ पेंशन प्लान किसी बीमा कम्पनी या बेंक से लेते है जिसमे एक मुश्त राशी देने के बाद हमे पेंशन दी जाती है उसे एन्युटी (Annuity) कहते है । इसके अंतर्गत एन्युटी लेना अनिवार्य है । इसमे 50000 तक की राशी तक 80CCD (1B) के तहत टेक्स मे छुट है । इसमे आपको सालाना कम से कम 1000 रुपये जमा करना अनिवार्य है ।

टियर -2 ==>यह एक बचत खाता है जिसमे कभी भी पैसा निकाला जा सकता है लेकिन इसे खोलने के लिय  टियर -1 होना अनिवार्य है । इसमे टेक्स छुट नही मिलती है । इसमे आपको सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना अनिवार्य है । लेकिन शुरुवात मे 1000 रुपये से करनी होती है ।

जहा तक प्रश्नन है कौन सा ले तो दोनो अलग अलग प्लान है एक सविंग है और दुसरा पेंशन प्लान है । दोनो अधिक समय वाले है । इन दोनो प्लान मे अभी सरकार की तरफ से कोई अंशदान नही है केवल   PPF पर ब्याज दर बेंक से थोडी ज्यादा है, जिसे की प्रति वर्ष बदला जाता है ।   
 
 

  


Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20