Posts

Showing posts with the label पेंशन प्लान कैसे करे

PENSION PLANNING - पेंशन प्लान कैसे करे

Image
PENSION PLANNING प्रत्येक व्यक्ति को अपने बुढापे की आर्थिक रुप से चिंता होती है खासकर प्राइवेट व्यक्ति के लिये ये काफी चिंता का विषय है । आपको भविष्य मे कम से कम कितने पैसे (न्युनतम पेंशन) लग सकते है इसकी गणना निम्न प्रकार से की जा सकती है :   न्युनतम पेशन/महिना =   वर्तमान मे लगने वाला खर्च + मेडिकल +                                    ( वर्तमान मे लगने वाला खर्च x महंगाई /100 )     वर्तमान मे लगने वाला खर्च (Present spend) --   इसके अंतर्गत आज के सभी खर्च जैसे मकान किराया (यदि मकान नही है तो) + राशन + कपडे+ आदि आते है । महंगाई ( Inflation) – ये लगभग 5% से 6% होती है । यहा पर गणना के लिये हमने 5% लिया है । यदि आपका रिटायर्मेंट को 10 वर्ष बाकी है तो यह करीब 62.9% होती है । यदि आपका रिटायर्मेंट को 20 वर्ष बाकी है तो यह करीब 165 % होती है ।   इसका अर्थ यह है कि आज आप जो खर्च जितने रुपये मे करते है महगाई के कारण वह बड जायेगा । इसकी लिस्ट निचे दी गयी है । वर्ष महगाई वर्ष महगाई वर्ष महगाई 1 5.0 11 71.