AIR POLLUTION - वायु प्रदुषण
हम सभी जानते है कि प्रदुषण की समस्या एक बडी समस्या है और उसमे भी वायु प्रदुषण । यह जानकर बहुत दुख होता है कि हम सब इसे लगातार प्रदुषित करते जा रहे है । जब हम कोई खुशी मनाते है चाहे वह शादी हों जन्मदिन हो , त्यौहार हो , कोई नेता चुनाव जीते या भारत मैच जीते हम यह खुशी फटाके फोड+कर मनाते है । क्या आप जानते है कि जितना हम एक दिन मे प्रदुषण फैलाते है उसका 1 % भी हम पुरे साल मे पर्यावरण साफ नही करते । हम जानते है कि उर्जा कभी नष्ट नही होती केवल रुपांतरित होती है इसी कारण जब हम फटाके फोडते है तो उसमे से निकली हुई उर्जा प्रदुषण के रुप मे हमेशा विद्यमान रहती है । इसका परिणाम हमे और आने वाले बच्चो को भोगना पडेगा । यदि हम पर्यावरण को साफ नही कर सकते तो कम से कम उसे प्र्दुषित तो नही करे । अभी हमे पानी फिल्टर करके प...