Posts

Showing posts with the label IPO क्या है ? What is IPO ?

IPO क्या है ? What is IPO ?

Image
IPO क्या है ? क्या इसे लेना चाहिये और इसे कैसे लिया जाता है । यह पश्न बहुत से लोगो के मन मे रहता है आइये हम इसे असान भाषा मे समझे ।  जब कोई कम्पनी शेयर मार्केट मे आना चाहती है तो उसे लिस्टेट होने के लिये उसे पहले एक पब्लिक आफर निकालना होता है जिसे IPO (Initial Public Offer) कहते है ।  IPO लेने के लिये आपके पास एक डिमेट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत होती है इसे किसी ब्रोकेर से आन लाइन लिया जा सकता है । जैसे Upstox, Zerodha, आदि मैंने आपकी सुविधा के लिये Upstox का लिंक निचे दिया है ,  उससे या किसी भी ब्रोकर से आप ले सकते है ।  IPO मे शेयर लाट के रुप मे रहते है अर्थात आप एक शेयर नही खरीद सकते आपको पुरा लाट ही खरीदना पडता है । एक लाट मे कितने भी शेयर हो सकते है यह लगभग ₹14000 से ₹15000 के बीच हो सकता है ।  आप एक या अधिक लाट खरीद सकते है, लेकिन व आपको मिलेगा यह आवश्यक नही है । यदि IPO का सब्स्क्रीप्शन ज्यादा हो जाता है तो वह लाट्री सिस्टम से मिलता है तब आपका लक (भाग्य) काम करता है । आप उसमे चांसेस बडा सकते है , जैसे एक से अधिक अकाउंट से आर्डर बुक करना लेकिन ध्यान रहे एक ही पेन कार्ड से एक से