Posts

Showing posts with the label इनकम टेक्स FY 2019-20

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20

Image
Income Tax - FY 2019-20, AY - 2020-21 इनकम टेक्स कितना लगेगा  ,  हम किस स्लेब मे आयेगे ये प्रश्न अधिकांश लोगो को परेशान करता है । तो चलिये हम आपकी    ये परेशानी आसान भाषा मे दूर कर देते है । सबसे पहले तो यह जान ले कि वर्तमान बजट मे Feb मे जो भी घोषणा होती है    वह अगले फाइनेंसर इयर के लिये होती है । यदि Feb.18 मेे कोई घोषणा होती है तो वह  Apr.19 सेे लागु होगी ।    सबसे पहले फाइनेंसर इयर और असेसमेंट इयर को समझ्ना जरुरी है : FY – Financial year -    यह 1 अप्रिल से 31 मार्च तक होता है । यह वित्तीय वर्ष कहलाता है ।  अर्थात अभी आप 1 अप्रिल 2019 से 31 मार्च 2020 तक की इनकम का रिटर्न फाइल करेंगे ।    AY – Assessment year -     यह भी 1 अप्रिल से 31 मार्च तक होता है । लेकीन यह  financial year  के बाद का वर्ष होता है जिसमे आप रिटर्न फाइल करेगे। जैसे आप अभी  Financial year 2019-20  का रिटर्न फाइल करेंगे लेकिन  Assessment year    2020-21  होगा । Taxable income –  आपकी जो  income  है उसमे से जितने भी आप छुट लेते है उसे घटाने के बाद जो बचता है उसे  Taxable income  कह