Posts

Showing posts with the label बैंक फ्राड से बचने के अचुक उपाय

BANK FRAUD - बैंक फ्राड से बचने के अचुक उपाय

Image
ONLINE BANK FRAUD - आनलाइन बैंक ठगी से कैसे बचे ।   आज कल जैसे जैसे बैंक ट्रांजेक्सन आनलाइन का प्रचलन बडते जा रहा है वैसे वैसे बैंक फ्रौड करने वाले भी अलग अलग माध्यम से बडते जा रहे है । बैंक फ्राड (हेकर्स) करने वाले आपको अपनी बातो मे इस तरह फसाते है कि आपको ऐसा लगता कि वह अपनी  ही बैंक या कम्पनी से बोल रहे है  तो हम कैसे बचे । आपको इससे बचने के कुछ अचुक उपाय बताये जा रहे है ध्यान से पढे : 1.       मोबाइल से : जब भी आपको मोबाइल पर कोई काल आती है और वह आपसे आपकी निजी जानकारी , बैंक अकाउंट नम्बर , डेबिट/एटीएम / क्रेडिट कार्ड नम्बर , ओटीपी , पासवर्ड आदि पुछता है तो आप वही पर रुक जाइये और ये जानकारी किसी भी हालत मे मत बताइये । बैक के पास आपकी सारी जानकारी है और जो कार्ड आपके पास है वह उसी ने दिये है तो वह आपसे क्यो पुछेगा । बैक कभी भी ये जानकारी नही पुछता है और इसकी सुचना भी वह आपको समय समय पर देता रहता है । जरुरी हो तो बेंक जाकर पता करे या उसकी वेब साइट से उसका टोल फ्री नम्बर लेकर बात करे ।                          2.       ईमेल से :- जब भी आपके मेल पर कोई मेसेज आता है जिसम