BANK FRAUD - बैंक फ्राड से बचने के अचुक उपाय


ONLINE BANK FRAUD - आनलाइन बैंक ठगी से कैसे बचे ।
 


आज कल जैसे जैसे बैंक ट्रांजेक्सन आनलाइन का प्रचलन बडते जा रहा है वैसे वैसे बैंक फ्रौड करने वाले भी अलग अलग माध्यम से बडते जा रहे है । बैंक फ्राड (हेकर्स) करने वाले आपको अपनी बातो मे इस तरह फसाते है कि आपको ऐसा लगता कि वह अपनी  ही बैंक या कम्पनी से बोल रहे है  तो हम कैसे बचे । आपको इससे बचने के कुछ अचुक उपाय बताये जा रहे है ध्यान से पढे :


1.      मोबाइल से : जब भी आपको मोबाइल पर कोई काल आती है और वह आपसे आपकी निजी जानकारी, बैंक अकाउंट नम्बर, डेबिट/एटीएम / क्रेडिट कार्ड नम्बर, ओटीपी, पासवर्ड आदि पुछता है तो आप वही पर रुक जाइये और ये जानकारी किसी भी हालत मे मत बताइये । बैक के पास आपकी सारी जानकारी है और जो कार्ड आपके पास है वह उसी ने दिये है तो वह आपसे क्यो पुछेगा । बैक कभी भी ये जानकारी नही पुछता है और इसकी सुचना भी वह आपको समय समय पर देता रहता है । जरुरी हो तो बेंक जाकर पता करे या उसकी वेब साइट से उसका टोल फ्री नम्बर लेकर बात करे ।
                       
2.      ईमेल से :- जब भी आपके मेल पर कोई मेसेज आता है जिसमे या तो आपको डराया जाता है कि आपका ये अकाउंट बंद होने वाला है या कोई लालच दी जाती है कि आप इतना पैसा पाने वाले हो निचे दिये फोर्म को भरे या कोई लिंक को ओपेन करे आप ऐसा बिल्कुल न करे चाहे उसकी बनावट आपके किसी बैंक या कम्पनी से मिलती हो । अब आप यह सोच रहे होंगे कि यदि वह सही हुआ तो ... आपबैंक की वेब साईट पर जाये और वहा से आपको टोल फ्री नम्बर मिलेगा उस पर काल करके पता कर सकते है और इसकी शिकायत भी कर सकते है । जब आप इस टाइप के किसी फार्म को भरते है तो आपकी सारी जानकारी हेकर्स के पास स्वत: ही पहुच जाती है । जब आप इस तरह की कोई लिंक खोलते है तो वह आपके कमप्युटर / मोबाइल के सारे डेटा चुरा सकता है । 

      आप केवल बस इतना ध्यान रखे :
1.    जब भी निजी जानकारी, बैंक अकाउंट नम्बर, डेबिट/एटीएम / क्रेडिट कार्ड नम्बर, ओटीपी, पासवर्ड बताने की बात आये आप रुक जाये और न बताये ।
2.    जब भी पैसा देने की बात आये आप रुक जाये, सोचे, समझे, सम्बंधित वेब साईट / ओफिस जाकर पता करे ।
3.   इंटरनेट बेंकिंग का पासवर्ड कठीन बनाये । उसमे अपना नाम, सरनेम, जन्म तिथि, बच्चो के नाम न हो ।
4.  पासवर्ड मे केपिटल लेटर, स्माल लेटर, नुमेरिकल (अंक), स्पेसल केरेक्टर (*,#,$,&,@.. आदि) अवश्य हो । पासवर्ड मे कम से कम 10 अक्षर अवश्य हो । पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहे ।  
5.    नेट बंकिग उपयोग करते समय वर्चुल किबोर्ड (Virtual keyboard) का उपयोग करे । इसमे की (key) बदलते रहती है । 




      6.    यदि आपको कोई काल (Call) करके एक टोल फ्री नम्बर देता है             तो उस पर कभी भी काल न करे ।  पहले उसकी जाच उसकी वेब              साईट से करे।
   7.   सही बेंक वेब साईट बेंक से दिये हुए पेपर्स पर होती है या पासबुक             पर होती है, हमेशा उसका ही उपयोग करे । गुगल पर सर्च करके,             दुसरी वेब साइट का उपयोग न करे क्योकि मिलते जुलते नाम                    से फर्जी वेबसाईट भी हो सकती है । 

  


Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20