PENSION PLANNING - पेंशन प्लान कैसे करे


PENSION PLANNING




प्रत्येक व्यक्ति को अपने बुढापे की आर्थिक रुप से चिंता होती है खासकर प्राइवेट व्यक्ति के लिये ये काफी चिंता का विषय है । आपको भविष्य मे कम से कम कितने पैसे (न्युनतम पेंशन) लग सकते है इसकी गणना निम्न प्रकार से की जा सकती है :

  न्युनतम पेशन/महिना =  वर्तमान मे लगने वाला खर्च + मेडिकल +
                                  (वर्तमान मे लगने वाला खर्च xमहंगाई /100 )   

वर्तमान मे लगने वाला खर्च (Present spend) --  इसके अंतर्गत आज के सभी खर्च जैसे मकान किराया (यदि मकान नही है तो) + राशन + कपडे+ आदि आते है ।

महंगाई (Inflation)ये लगभग 5% से 6% होती है । यहा पर गणना के लिये हमने 5% लिया है । यदि आपका रिटायर्मेंट को 10 वर्ष बाकी है तो यह करीब 62.9% होती है । यदि आपका रिटायर्मेंट को 20 वर्ष बाकी है तो यह करीब 165% होती है ।  इसका अर्थ यह है कि आज आप जो खर्च जितने रुपये मे करते है महगाई के कारण वह बड जायेगा । इसकी लिस्ट निचे दी गयी है ।

वर्ष
महगाई
वर्ष
महगाई
वर्ष
महगाई
1
5.0
11
71.0
21
178.6
2
10.3
12
79.6
22
192.5
3
15.8
13
88.6
23
207.2
4
21.6
14
98.0
24
222.5
5
27.6
15
107.9
25
238.6
6
34.0
16
118.3
26
255.6
7
40.7
17
129.2
27
273.3
8
47.7
18
140.7
28
292.0
9
55.1
19
152.7
29
311.6
10
62.9
20
165.3
30
332.2

मेडिकल खर्च (Medical) यह लगभग 6000/- हो सकती है । इसके अंतर्गत आपका जनरल मेडिकल खर्च,  मेडिक्लेम किश्त और टर्म इंसुरेंश की किश्त आती है । इसे आप अपने हिसाब से जोडकर निकाल सकते है ।  

उदाहरण के तौर पर यदि आपका अभी न्युनतम खर्च रु 10000/- है और आपको रिटायर्मेंट के 10 वर्ष बाकी है तो आपकी न्युनतम पेंशन निम्न होगी जो की आपको आज जैसा जिने के लिये आवश्यक होगी :

 =  10000 + 6000 + (10000 x 62.9/100)

 =  16000 + 6290

 =  22290 /-

अर्थात आज आप यदि 10000 रुपये खर्च करते है तो 10 वर्ष के बाद उसी खर्च के लिये 22290 रुपये खर्च करने पडेंगे ।

यह पुरी गणना केवल आपको समझाने के लिये की गई है यह प्रत्येक व्यक्ति के लाइफ स्टाइल के हिसाब से राशि बदल जाती है । इससे आप भविष्य की प्लानिंग कर सकते है ।

इसके आधार पर आप एसा निवेश कर सकते है जिससे भविष्य मे पेंशन  मिल सके । इसके लिए बहुत सारे आपशन है जैसे NPS, अटल पेंशन योजना आदि ।


Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20