CREDIT CARD - क्रेडिट कार्ड क्या है ।


CREDIT CARD



क्रेडिट कार्ड क्या है – बैंक आपको 20 दिन से 50 दिन तक के लिये पैसा उपयोग करने के लिए देता है चाहे आपके अकाउंट मे बेलेंस हो या न हो । इसके उपर वह ब्याज भी नही लेता है । इस राशि की सीमा प्रत्येक कार्ड के लिये अलग होती है जो कि आपकी सेलेरी और आपके क्रेडिट स्कोर पर निधारित होती है ।आपको इसमे 20 से 50 दिन छुट कैसे मिलती है

 इसको निम्न प्रकार से समझते है :सबसे पहले हम स्टेटमेंट के बारे मे जानते है : क्रेडिट कार्ड का हर महिने स्टेट्मेंट बनता है जिसकी दिनांक निश्चित होती है मान लिजिये वह महिने की 15 तारिख है  (यह तारिख प्रत्येक कार्ड के लिये अलग होती है ।) अब मान लेते है कि आपने 15 जनवरी से 14 फरवरी तक जो खरिदी की है उसका स्टेट्मेंट 15  फरवरी को बनेगा कि आपने टोटल कितनी खरिदी की है और उसकी पेमेंट 20 दिन बाद 5 मार्च को करना होगा ।अर्थात जो खरिदी आपने 15 जनवरी को की है उसके लिये आपको 50 दिन मिलते है और जो 14 फरवरी को की है उसके लिये 20 दिन मिलते है । 

लाभ –
  • इससे आप जहाँ पर यह  सुविधा उपलब्ध हो वहाँ से बिना पैसे के खरिदी कर सकते है। वैसे आजकल बहुत सी दुकानो पर सुविधा उपलब्ध है।  
  • इससे पेट्रोल भरवा सकते है ।
  • अस्पताल मे एमरजेंसी के टाइम उपयोग कर सकते है ।
  • इससे आप आन लाइन खरिदी कर सकते हो और उसे इ एम आई  मे भी बदल सकते हो ।
  • इससे ए टी एम से पैसे भी निकाल सकते है लेकिन इसका ब्याज बहुत ज्यादा होता है और यह तुरंत ही लागु हो जाता है । इसका उपयोग बिल्कुल नही करे बहुत ज्यादा एमरजेंसी हो तो ही करे ।
  • इसमे जो सामान आपने खरिदा है और उसका पैसा आप समय पर नही दे सकते तो आप स्टेटमेंट बनने के पहले उसे इ एम आई मे बदल सकते है । लकिन उसमे आपको ब्याज देना होगा । 
  • स्टेटमेंट बनने के बाद यदि आप पुरा पैसा नही दे सकते है तो उसका minimum due amount (कम से कम अमाउंट) जो कि स्टेट्मेंट पर लिखा होता है (यह लगभग 25% होता है) उसे भरकर शेष बाद मे भर सकते है लेकिन उसका ब्याज देना होता है ।  
हानि -

  • समय पर पैसा अकाउंट मे न होने पर भारी ब्याज देना होता है ।
  • इसकी लिमिट फिक्स होती है |
  • ए टी एम से पैसा निकालने पर बहुत ज्यादा ब्याज वसुला जाता है और वह भी उसी दिन से शुरु हो जाता है ।
क्रेडिट कार्ड का यदि सही उपयोग किया जाये तो वह एक अच्छा साथी भी सबित हो सकता है । इसका सबसे सही तरिका है कि आप जिस समय पर खरिदी करते है उसका पैसा आप उसी समय अलग रख ले ताकि बाद मे समस्या पैदा न हो ।

Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20