EPF - कर्मचारी भविष्य निधि



EPF क्या है ?

Image result for epfEPF (Employees Provident Fund) अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि – यह  प्राइवेट नौकरी करने वालो के लिये है । जिसके अंतर्गत 12% कर्मचारी की सेलेरी मे से कटता है और 12% कम्पनी के द्वारा मिलाया जाता है । कम्पनी के द्वारा जो 12% मिलाया जाता है उसमे से 8.33% ( <= 1250/-) पेंशन मे जाता है इसे EPS कहा जाता है और 3.67% /-) कर्मचारी के फंड मे जमा होता है ।

यदि आपकी सेलेरी 15000/- (Basic+DA) है तो

EPF – 1800/- (12%) + 550.5 (3.67%)

EPS – 1250 (8.33%)

1.        यदि आप 9.5 वर्ष के पहले नौकरी छोड देते है : -
 तो आप पुरा EPF अर्थात जितना आपका कटा है उससे दुगना 24% + ब्याज निकालकर EPF को बंद कर सकते है ।
                             या
 आप केवल 15.67% ही निकालते है और शेष (EPS) आपकी पेशन मे जमा रहने देते है जिसे की आप दुसरी कम्पनी मे नौकरी करने पर उसे जोड सकते है जिससे की आपको 58 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन मिल सके
2.       यदि आप 9.5 वर्ष के बाद नौकरी छोडते है –
तो आप केवल 15.67% ही निकाल सकते है और शेष आपकी पेशन मे जमा रहेगा जिससे की आपको 58 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन मिल सके ।


यदि आपकी सेलेरी 15000/- से अधिक है और कम्पनी भी अधिक वेतन पर ही PF काट्ती है तब भी EPS के अंदर आपका 1250/- से अधिक नही जा सकता और शेष राशि आपके फंड मे ही जमा हो जाती है । यह अभी का EPF आफिस का रुल है लेकिन सुप्रिम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार आपको भविष्य मे आधी सेलेरी भी मिल सकती है लेकिन अभी तक इसके सम्बंध मे EPF आफिस ने कोइ नियम नही बनाये है । 

मेरे विचार से आपको पेंशन लेने का आप्शन हमेशा खुला रखना चाहिये ।

अब एक बहुत ही कामन प्रश्न है कि पेंशन कितनी मिलेगी – इसकी गणना निम्न फार्मुले से की जा सकती है :

                                           Salary  X No. of years
  Pension (Monthly) =       --------------------------------
                                                   70
Salary – जिसका PF कटा हो (अंतिम 5 वर्ष का Avg) और जो 15000/- से अधिक ना हो, अधिक होने की स्थिति मे 15000/- ही पकडा जाये ।

No. of years - सेवाकाल - जितने वर्ष आपने नौकरी की है । यदि आपका सेवाकाल 20 वर्ष से अधिक है तो उसमे 2 वर्ष बोनस मिलता है अर्थात सेवाकाल मे  2 और जोड ले ।

इसके अतिरिक्त आपका जीवन बीमा भी आटोमेटिक हो जाता है जिसमे यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो उसमे 2.5 लाख से लेकर 7.0 लाख तक की राशि आपके नामिनी को मिल जाती है ।




Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20