पेंशन प्लान या WIP मे कौन सा बेहतर

 पेंशन प्लान या WIP मे कौन सा बेहतर 



    आजकल पेंशन प्लान बहुत चर्चा मे है , तो इसमे बहुत लोग भ्रमित हो जाते है , कि कौन सा पेंशन प्लान ले, पेंशन प्लान ले या WIP ले या लेना भी चाहिये या नही ।

     पेंशन प्लान तो सभी लोग ले सकते है लेकिन जिनकी सरकारी नौकरी है और उसमे निश्चित पेन्शन मिलने वाली हो तो उन्हे इसकी जरुरत नही है फिर भी लेना चाहे तो  ले सकते है । एसे  लोगो को  जिनकी निश्चत पेंशन नही है या जिनकी कम है उन्हे आवश्यक रुप से लेना चाहिये ।

पेंशन प्लान दो प्रकार से लिये जा सकते है :

1.  इंसुरेंश कम्पनियो द्वारा - 

इंसुरेंश कम्पनियो द्वारा जो प्लान दिये जाते है उनमे दो प्रकार से होते है :

a. एक्मुश्त राशी देकर  - इसमे एक ही बार मे राशि जमा करके पेंशन प्राप्त की जाती है या एक ही बार मे राशी जमा करके कुछ वर्षो के बाद पेंशन प्राप्त की जाती है जिसे Deferment Period कहा जाता है ।

b. किश्तो मे राशी देकर - इसके अंतर्गत किश्तो मे कुछ वर्षो तक राशी जमा की जाती है और उसके बाद पेंशन प्राप्त की जाती है । 

    इस प्लान मे ज्यादातर गारंटीड प्लान होते है जिसमे आपको आज ही बता दिया जाता है कि आपको कितना अमाउंट जमा करना है और कितना मिलेगा । इसमे मार्केट का उतार चडाव या एफ डी के ब्याज का बड्ना या घटना का असर नही होता है ।

2.  म्युचल फंड के WIP प्लान द्वारा - इसमे एकमुश्त राशि जमा करके कुछ निश्चित राशि निकाली जा सकती है । यह प्लान पुरी तरह मार्केट के उपर निर्भर है । यदि मार्केट उपर जाता है तो आपको  लाभ होगा और निचे गया तो नुकसान । 

इसको उदाहरण से समझते है:

    मान लेते है आपने 10 लाख रुपये किसी म्युचल फंड के प्लान मे लगाये और इसका 10% की WIP की अर्थात 1 लाख रुपये प्रति वर्ष निकाल रहे है । अब यदि आपके प्लान की ग्रोथ 10% से उपर है तो बचा हुआ पैसा उसी मे इंवेस्ट होकर आपको म्युचरिटी पर 10 लाख से ज्यादा पैसा मिलेगा, लेकिन यदि ग्रोथ 10% से कम है तो भी आपको वह 10% राशे देगा और आपके मुलधन मे कम हो जायेगा और  म्युचरिटी पर 10 लाख से कम पैसा मिलेगा ।


Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

Saving और Investment मे क्या अंतर है ?