बिजनेस Business कौन सा करे ..

 


मेरे पास बहुत से मेल आये है कि सर आप बिजिनेस के बारे मे बताए ।

बिजनेस के बारे मे यह तो हम सभी जानते है कि बिजनेस मे अनलिमिटेड पैसा कमाने का अवसर होता है जबकि जाब मे फिक्स्ड इनकम होती है । पहले यह जान ले कि इनकम दो प्रकार की होती है :

एक्टिव इनकम – इसके अंतर्गत जब तक आप काम करते है तब तक इनकम होती है आपके काम न करने पर इनकम बंद हो जाती  जैसे कोइ जाब करना या दुकान खोलना, आदि । दुकान खोलना बिजनेस नही है वह सेल्फ एम्प्लाई की श्रेणी मे आता है ।

पेसिव इनकम - इसके अंतर्गत आपको पर्सनली काम करने की जरुरत नही होती है जैसे कोइ फेक्ट्री खोलना, प्रापर्टी किराये पर देना, आदि 

सबसे पहले यह समझिये कि चार प्रकार के लोग हो सकते है :

स्टुटेंड – कालेज से अभी अभी ही पासाउट हुआ हो – अधिकांश बच्चे जब अपनी कालेज की पढाई पुरी कर लेते है तो उनके मन मे बिजनेस करने का विचार आता है । पहले उन्हे कुछ साल किसी अच्छी कम्पनी मे जाब करना चाहिए । जाब करने से उसमे सेल्फ डिसिप्लीन आता है और बिजिनेस की प्रोसेस को अच्छी तरह समझ पाते है ।

जाब करने वाला – जो अभी किसी कम्पनी मे कार्य कर रहा हो – अधिकांश लोग जो जाब कर रहे होते है उनके मन मे भी बिजनेस करने का विचार हमेशा आता रहता है । बहुत से लोग बिना केल्कुलेट करके अपनी जाब छोड देते है और बाद मे उन्हे बहुत परेशानी का सामना करना पडता है । तो उन्हे क्या करना चाहिए :

सबसे पहले उन्हे केल्कुलेट करना चाहिये कि क्या उस बिजिनेस से कम से कम उनकी सेलेरी इतना लाभ मिलेगा यदि हा तो पहले बिना जाब से रिजाइन दिये, उस बिजनेस को शुरु करे  इसके लिय आप छुट्टी ले सकते है । एक महीने के बाद उसका निरीक्षण करे यदि सब ठीक है तो बाद मे जाब छोड सकते है । हमेशा ध्यान रखे बिजनेस मे आपकी ड्युटी 24 घटे होती है । यदि आपका बिजनेस किसी एक दुसरे व्यक्ति पर निर्भर है तो एसा बिजनेस न करे या आप यह सुनिश्चित करे कि  आप उस पर आपकी निर्भरता जल्द ही खत्म कर देंगे । यदि आपका बिजनेस एसा है कि एक महीने मे आप किसी निष्कर्ष पर नही पहुच सकते है और आपको जाब छोडना ही पडेगा । तो एसी स्ठिती मे आप जोब छोड सकते है लेकिन एक वर्ष के बाद यदि आपका लाभ आपकी सेलेरी से उपर नही जाता है तो एसा बिजनेस छोड कर आप दुसरा बिजनेस कर सकते है या फिर से जाब शुरु कर सकते है ।

जाब के बाद वाला – जिसने जाब छोड दिया हो – इस प्रकार के व्यक्ति के पास कोई आप्शन नही होता है उसे बिजनेस ही करना है ।

रिटायर्ड – जो रिटायर्ड हो चुका हो  यदि आपका स्वास्थ अच्छा है तो आपके मन मे कुछ न कुछ करने का विचार अवश्य आयेगा, और करना भी चाहिए । दुसरे वो लोग भी हो सकते है जिनकी मजबुरी हो ।

अब प्रश्न यह उठ्ता है कि बिजनेस कौन से करने चाहिए ।

नान इंवेस्ट्मेंट बिजनेस – इस टाइप के बिजनेस मे आपको कुछ भी पैसा लगाने की जरुरत नही होती है । यह बिजनेस अधिकतर आपकी अपनी स्कील पर निर्भर करता है और यह सर्विस बिजनेस होते है जिसमे आप किसी को सर्विस देते है । जैसे :

 पढाना (Teaching)– यदि आपको कोई विषय विशेष आता है तो आप उसे पढाने का काम घर से शुरु कर सकते है, जैसे बच्चो को ट्युशन पडाना, पेंटिंग सिखाना, कलात्मक कार्य सिखाना, आदि । इसमे आप आंलाइन भी पडा सकते है ।

कंसुल्टेंसी (Consultancy) -  अधिकांश लोगो को अपने कार्य के लिए किसी की आवश्य्कता होती है । आप उन्हे वह कार्य करवा के दे सकते है या खुद भी कर सकते है । जैसे इनकम टेक्स से सम्ब्धित कार्य, मकान या दुकान खरीदने या बेचेने मे रजिस्ट्री आदि करवाना, प्रोड्क्ट की मार्केटिंग , आदि ।

आनलाइन जाब - बहुत से आनलाइन फ्रीलांसर जाब उपलब्ध है, जिसमे आप अप्लाइ करके घर बैठे पैसे कमा सकते है कुछ वेब साइट है - www.freelancer.com, www.fiverr.com आदि ।

ध्यान रहे जो वेबसाइट आपसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे मांगते है उनसे दुर ही रहे वो अधिकांश फर्जी होती है । 

वेबसाइट /ब्लाग पर कंटेट लिखकर, यु ट्युब पर विडियो डालकर,  एड से भी पैसा कमाया जा सकता है ।  

 इंवेस्ट्मेंट बिजनेस - इस टाइप के बिजनेस मे आपको कुछ या अधिक पैसा लगाने की जरुरत होती है, यह बिजनेस तीन प्रकार का होता है :

ट्रेडिंग करना – इसमे आप कोइ वस्तु (Product) थोक मे खरीदते है और रिटेल मे बेचते है । थोक मे खरीदने पर वह वस्तु कम मुल्य मे मिलती है और उसे रिटेल मे अधिक मुल्य पर बेचा जाता है । यह बिजनेस आप आन लाइन भी कर सकते है । फ्लिप्कार्ट या अमेजन पर भी बेच सकते है ।

जाब वर्क कराना – इसमे आपको कोइ मशीन लगाने की आवश्यकता नही होती । आप कच्चा माल  (Raw material) खरीदते है और किसी फेक्ट्री मे जाब वर्क पर अपना प्रोड्क्ट बनावाते है और उसे बेच देते है ।

फेक्ट्री खोलना – इसमे आपको मशीन लगाकर, कच्चा माल खरीद कर प्रोडक्ट बनाना होता है और उसे मार्केट मे बेचना होता है ।

हमेशा ध्यान रहे - आपका प्रतियोगी (Compititor)  बडा ब्रांड होता है उसका प्रोड्क्शशन बडी मात्रा मे होता है इसलिये वह जिस रेट मे प्रोड्क्ट बेचेगा उस पर उसी क़्वालिटी के साथ आप नही बेच पायेगे । अर्थात आपको क़्वालिटी के साथ रेट कम करना होगा तभी आपका प्रोड्कट बिक पायेगा । केलकुलेशन उसी हिसाब से करे । 

बिजनेस की लिस्ट बहुत लम्बी होती है और उन सबके बारे मे डिटेल लिखना यहा सम्भव नही होता है , यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते है और उससे सम्ब्न्धित कोई राय (suggestion) चाहिये तो आप फ्री मे मुझे mupadhyay1998@gmail.com  या contact us मे जाकर मुझे लिख सकते है । मै उसका उत्तर देने की पुरी कोशिश करुंगा ।

 



 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20