SIP या Lump sum (एकमुश्त) - कौन सा बेहतर - Mutual Fund



मेरे पास बहुत से मेल आए हैं जिसमें लोगों ने पूछा है कि म्यूचल फंड में पैसा एक साथ जमा करना अच्छा होता है या एस आइ पी  मे अच्छा होता है ।

मेरे विचार से एस आइ पी (SIP - Systematic Investment Plan) ज्यादा बेहतर होता है । इसके अंतर्गत आप हर महीने एक निश्चित पैसा  लगाते है जिससे की  मार्केट के उतार चडाव का एवेरेज हो जाता है और हानी होने के अवसर कम होते है । इसमे जैसे की आपको हर महिने पैसा देना होता है अर्थात आज आपको एकमुश्त राशि की आवश्यकता नही  होती । इसके विपरीत यदि आप एकमुश्त राशी लगाना चाहते है तो उसके लिए आप अलग - अलग फंड  मे लगाए जिससे की यदि एक फन्ड मे कुछ प्राब्लम होती है तो वह दुसरे से बेलेन्स हो जाती है और ज्यादा हानी होने से बच जाते है ।

बहुत से प्रश्न है कि इसमे साधारण ब्याज होता है या चक्र्व्र्धि ब्याज होता है ?

म्युचल फंड मे कोई ब्याज दर नही होती है । केवल पैसे की वेल्यु बढती है जिसको बाद मे केलकुलेट करके ब्याज दर निकाली जाती है । यह एक इनवेस्टमेंट है सविंग नही है ।  इनवेस्टमेंट और सेविंग की डिटेल्स के लिए निचे लिन्क पर क्लिक करे । 



जैसे आपने 10 ग्राम सोना खरीदा है जिसकी किमत 50000/- है यदि एक साल के बाद उसकी किमत 60000/- हो जाती है तो आपको 10000 का लाभ होगा अर्थात 20% लाभ हुआ या 20% ब्याज मिला । लेकिन दुसरे वर्ष उसकी किमत घट्कर 55000/- हो गयी तो आपको 5000/- का लाभ दो वर्ष मे हुआ अर्थाथात 5% ब्याज मिला । इसमे प्रथम वर्ष का 20% ब्याज का कोई अर्थ नही रह जाता जिस समय आप सोना बेचते हो उस समय जो किमत होती है उसके आधार पर ब्याज निकाला जाता है । 
उसी प्रकार से म्युचल फंड मे भी होता है, जिस समय आप म्युचल फंड से पैसा निकालते हो उस समय जो उसकी कीमत होती है उसके आधार पर ही ब्याज निकात सकते है । जिस समय आप पैसा निकाल रहे है और उस समय उसकी किमत यदि नेगेटिव है तो आपका मुल पैसा भी कम हो जाएगा । 
इसलिए अच्छे फंड का चुनाव करे ।

 

Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20