इलेक्ट्रीक कार / बाइक Electric Car /Bike खरीदे या नही

 

कार खरीदना हो या बाइक, आजकल जिस तरह से पेट्रोल की किमत बढ्ते जा रही है , एक दुसरा आप्शन हर एक व्यक्ति चाहता है । आज के समय मे इलेक्ट्रीक वाहन एक सबसे अच्छा आप्शन है पर क्या इसे लेना फायदे का सौदा होगा  ? इसमे कुछ लाभ और कुछ हानी भी है, चलिये इसको समझते है :

लाभ –

·        वाहन चलाने का खर्च लगभग 1 रुपये किमी ही आएगा ।

·        वाहन की सविसिंग की आवश्यकता ही नही होती क्योकि उसमे आइल लगता  ही नही है ।

·        सामान्य वाहन के तुलना मे इसमे जगह (space) ज्यादा होती  है ।

·        प्रदुषण (Pollution) बिल्कुल नही होता ।

हानी –

·        इलेस्ट्रीक वाहन  की किमत सामान्य कार की किमत से 40% से 50% ज्यादा होती है ।

·        वाहन एक बार फुल चार्ज करने के बाद बहुत कम रेंज (100-150 किमी) ही चल पाता है और उसे चार्ज करने के लिय समय लगता है ।

·        चार्जिंग स्टेशन अभी ज्यादा नही है लेकिन भविष्य मे हो सकते है ।

·        बैटरी की किमत वाहन की किमत की लगभग 30% होती है  

 

इसको एक उदाहरण से समझते है :

मान लेते है हमने एक इलेक्ट्रीक कार खरीदी जिसकी किमत 14 लाख है अर्थात इसकी बैटरी की किमत 420000/-  होगी ।

हमने इसे 10000 किमी / वर्ष चलाई और बैटरी 8 साल मे बद्लनी पडी ।

8 वर्ष तक चलाने मे हमने 80000 किमी चलाई ।

अर्थात हमे बैटरी के लिए 420000/80000 = 5.25/किमी देने होगे और 1 रुपये किमी चार्चिंग के लिय तो टोटल हमे 6.25/ किमी देने होगे । इसके अतिरिक्त लगभग 5 लाख अलग से दिये है ।

अब यदि हम एक पेट्रोल कार खरीदते है तो पेट्रोल यदि रुपये 105 / लिटर माना जाय और माइलेज 16 का लिया जाय तो 6.56/ किमी देने होगे । इसके अतिरिक्त सर्विसिग चार्ग अलग से होगा ।

इस उदाहरण मे आर्थिक रुप से ज्यादा अंतर नही है । अर्थात इलेक्ट्रीक वाहन सस्ता नही पडता है  बल्कि लगभग बराबर ही होता है । लेकिन भविष्य मे बैटरी सस्ती होने की पुरी सम्भावना है और यदि बैटरी सस्ती हुइ तो वाहन की किमत भी कम हो जायेगी।  आने वाला समय इलेक्ट्रीक वाहनो का ही होगा । यदि आपको अभी वाहन लेना है तो पहले आप अपने हिसाब से केल्कुलेशन करे और बाद मे निर्णय ले ।

 

 


Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20