क्या लोन Loan लेना उचित है ?



लोन ले लो, लोन ले लो ... इस तरह के फोन काल्स, एस एम एस हमे बहुत परेशान करते है । हमे क्या करना चाहिये ।

सबसे पहले हम यह जानेगे कि लोन मिलता किसे है ।

सामन्यतः यह उस बेंक या सस्था पर निर्भर है जहा से आप लोन ले रहे है फिर भी मै आपको सामान्य रुप से सब कुछ बताता हु।

1.  सेलेरी वाले व्यक्ति को लोन आसानी से मिलता है यदि उसकी सेलेरी 20000/- प्रति माह से ज्यादा हो । इसका मतलब यह नही है कि इससे कम सेलेरी वाले को मिलेगा ही नही । उसे भी मिलेगा लेकिन उसकी लिमिट कम होगी । अधिकांश बेंक अधिकतम लोन आपकी इनकम का 50% EMI रखते है ।  मान लो आपकी इनकम 25000/महिना है तो आपको 12500/- की  EMI वाला अमाउंट मिलेगा । टोटल अमाउंट आपके ब्याज और समय (Tenure) पर निर्भर करता है ।

.    बिना सेलेरी वाले व्यक्ति को भी आसानी से मिलेगा यदि उसने पिछले तीन साल का रिटर्न फाईल किया हो ।

3.  क्रेडिट स्कोर् 750 से उपर हो ।

4.  लोन लेने वाले के पास आधार और पेन कार्ड आवश्यक है ।

क्या लोन लेना उचित है ?

यदि आप लोन मकान के लिए लेते है या किसी धंदे (Business) के लिए लेते है तो वह हमेशा उचित है क्योकि मकान के रेट बड‍ते रहते है और आप जब तक उसे भरते है उसका मुल्य बहुत अधिक बड चुका होता है ।

 यदि आप किसी धंदे (Business) के लिए लेते है तो उससे आपको अतिरिक्त आय होती है । यह भी उचित है ।

 यदि आप किसी वाहन के लिए लोन लेते है तो यह उस स्थिती पर निर्भर करता है कि आप को उसकी आवश्य्कता कितनी है। वाहन की किस्त आपकी सेलेरी की 10-15% से ज्यादा न हो ।

यद्यपि वाहन का मुल्य घटते हुये क्रम मे होता है, आज आप जिस वाहन को खरीद रहे है उसका टोटल अमाउंट आपको ब्याज सहीत लगभग 1.3 गुना देना होता है और उस समय आपके वाहन की किमत लगभग आधी हो जाती है , लेकिन इसके दुसरे भी बहुत से लाभ है, जैसे कि हमे समय पर पहुचाना, रात्रि के समय भी हम कही जा सकते है, एमेर्जेंसी मे भी हम तुरंत जा सकते है । इसका सही केल्कुलेशन करके ही वाहन का चुनाव करे।  यदि आप कामर्सियल  वाहन लेते है तो उसमे कोई समस्या नही है लेकिन उसका पुरा केलकुलेशन करके ही खरीदे ।

लोन के प्रकार: यहा पर लोन के कुछ प्रकार दिये जा  रहे है :

होम लोन – यह मकान खरिदने के लिए दिया जाता है, इसमे ब्याज दर कम होता है ।

व्हीकल लोन – यह लोन किसी भी व्हिकल (बाइक, कार, आदि) खरिदने के लिए दिया जाता है, इसमे ब्याज दर थोडा ज्यादा होता है ।

पर्सनल लोन - यह लोन किसी भी पर्सनल उपयोग के लिए दिया जाता है, इसमे ब्याज दर बहुत ज्यादा होता है ।

बिसनेस लोन - यह लोन किसी भी बिसनेस के शुरु करने या बढाने के लिए दिया जाता है ।

कृषि लोन – यह लोन कृषि करने के लिए दिया जाता है ।

एजुकेशन लोन - यह लोन हायर एजुकेशन के लिए दिया जाता है ।


ब्याज दर

प्रत्येक बेंक की बयाज दर अलग होती है इसके अलावा प्रोसेसिंग फी भी अलग से होती है,  आप सभी जगह पुछ्ताछ करके ही बेंक का चयन करे ।। आपकी सुविधा के लिए निचे एक लिंक दिया है जिससे आप अपनी किस्त मालुम कर सकते है ।

https://www.axisbank.com/retail/calculators/car-loan-emi-calculator

इसमे Loan Amount मे अपना लोन अमाउंट भरे और Interest Rate मे ब्याज दर भरे और Tenure मे समय (जितने साल के लिए आपको लोन चाहिय) भरे , आपकी किस्त (ई एम आइ ) आ जायेगी ।  

 

 इसके अलावा आपको और कुछ जानकारी चाहिये तो कमेंट बाक्स (Comment box) मे लिखिये या कांटेक्ट अस  (Contact us )मे जाकर हमे लिखे ।

 


Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20