Posts

Income Tax 2020-21 इनकम टेक्स 2020-21

Image
  इनकम टेक्स कितना लगेगा   ,  हम किस स्लेब मे आयेगे ये प्रश्न अधिकांश लोगो को परेशान करता है । तो चलिये हम आपकी    ये परेशानी आसान भाषा मे दूर कर देते है । इस बार सरकार ने टेक्स के स्लेब के लिय दो ओप्शन दिये है एक तो वही जो आप पहले से भरते आ रहे है और दुसरे मे स्लेब मे अंतर है लेकिन दुसरी ओप्शन मे आप छुट (जैसे 80C, 80D, 80E etc) का फायदा नही ले सकते ।    सबसे पहले तो यह जान ले कि वर्तमान बजट मे Feb मे जो भी घोषणा होती है    वह अगले फाइनेंसर इयर के लिये होती है । यदि Feb. 21 मेे कोई घोषणा होती है तो वह   Apr. 21 से लागु होगी ।     सबसे पहले फाइनेंसर इयर और असेसमेंट इयर को समझ्ना जरुरी है :   FY – Financial year -    यह 1 अप्रिल से 31 मार्च तक होता है । यह वित्तीय वर्ष कहलाता है ।   अर्थात अभी आप 1 अप्रिल 20 20 से 31 मार्च 202 1 तक की इनकम का रिटर्न फाइल करेंगे ।     AY – Assessment year -    यह भी 1 अप्रिल से 31 मार्च तक होता है । लेकीन यह   financial year  के बाद का वर्ष होता है जिसमे आप रिटर्न फाइल करेगे। जैसे आप अभी   Financial year 2020-21  का रिटर्न फाइल करेंगे लेकिन

Mutual Fund (म्युचल फ़ंड ) क्या है ?

Image
  मेरे पास इ मेल पर सवाल आया कि म्युचल फंड क्या है   और क्या इसमे पैसा बहुत ज्यादा हो जाता है । क्या हम अपने सारे पैसे एफ डी से निकालकर इसमे लगा दे । इस टाइप के बहुत सारे प्रश्न मेरे पास आये है और मै उनको समझाने का प्रयास कर रहा हु । ======================================================= सबसे पहले समझते है कि म्युचल फंड क्या है ?   जब हम कोई शेयर मार्केट से शेयर खरिदते है तो हम एक विशेष ( particular) कम्पनी   का शेयर खरीदते है । शेयर मार्केट उपर हो या निचे यदि उस कम्पनी का शेयर ब‌डेगा तो हमारा पैसा बडेगा और घटेगा तो घटेगा । इस प्रकार के जोखिम से बचने के लिये म्युचल फंड होता है । म्युचल फंड मे एक फंड मनेजर होता है जो कि प्रोफेश्नल होता है और उसे शेयर मार्केट का अच्छा ज्ञान होता है । वह हमारे पैसे , शेयर मार्केट मे अलग अलग कम्पनियो मे लगाता है जिससे की यदि किसी कम्पनी का शेयर घटे और   दुसरी कम्पनी का शेयर बडे तो बलेंस बराबर रहेगा और हमारा नुकसान होने से बचेगा । यदि फंड मेंनेजर को लगा कि इस कम्पनी   का शेयर भविश्य मे घटेगा तो वह उस कम्पनी   से दुसरी कम्पनी मे शिफ्ट हो जायेगा । इसक

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

Image
बीमा   INSURANCE  बहुत से लोगो का यह पश्न है कि बीमा कौन सा करवाना चाहिये ।  क्या यह निवेश के लिये सही है । बीमा आपके जीवन की  गारंटी लेता है और  यदि दुर्भाग्यवश आपका इसके दौरान म्रुत्यु हो जाती है तो यह आपके परिवार को (नामिनी) को आर्थिक मदद (जो की पहले से तय होती है) देता है । निवेश के लिये बीमा  सही नही है ।  इसमे मेचुरिटी पर ब्याज बहुत कम मिलता है । अब प्रश्नन यह उठ्ता है कि बाजार मे बहुत प्रकार के बीमा उपलब्ध है तो कौन सा करवाये । बाजार मे अनेक प्रकार के बीमा है  । जैसे : स्वय के लिये - जीवन बीमा (Life insurance), टर्म प्लान  Term plan, मेडिक्लेम Mediclaim, आदि  वाहन बीमा  Vehicle Insurance- टु व्हीलर और उपर के वाहनो के लिये। घर बीमा , ट्रेव्लिंग बीमा आदि । मेरी राय मे  स्वय के लिये केवल दो ही प्रकार के बीमे  आवश्यक है । टर्म प्लान और मेडिक्लेम । टर्म प्लान - यह बीमा एक निश्चित साल  तक किया जाता है । इसमे मेचुरिटी पर कुछ भी पैसा नही मिलता है  लेकिन इसमे मेचुरिटी के पहले यदि दुर्भाग्य से बीमा कर्ता की   म्रुत्यु होने पर एक बडी राशि नामि

Digi Locker

Image
डीजी लाकर  (Digi Locker) यह एक गोवेर्मेंट द्वारा अप्रूड एप है, जिसमे आप अपने डाकुमेन्ट्स (Documetns) रख सकते है और समय आने पर कही भी दिखा सकते है जैसे ड्राविंग लाइंसेंस, आर सी, आधार कार्ड आदि  । जहा भी डाकुमेंट्स दिखाने की बात हो वहा  सभी जगह पर यह वेलिड है । अब आपको अपने डाकुमेन्टस साथ रखने की आवश्यकता नही होगी ।   इसके अंदर डाकुमेंट्स सीधे उसी के सरवर से डाउनलोड होते है । जैसे ड्राइविंग लाइंसेंस परिवहन की साइट www.parivahan.gov.in से सीधे अपलोड होता है । उसी प्रकार आधार कार्ड www.uidai.gov.in की साइट से सीधे अपलोड होता है ।  इसको प्लेस्टोर से Digi locker डालकर सर्च करे, निचे दिये लोगो वाले को डाउनलोड करे । इसमे युसर आइ डी और पासवर्ड बनाये । उसके बाद डेसबोर्ड (Dashboard) से जो डाकुमेन्ट आपको चाहिये उसकी डिटेल्स डाले वह डाकुमेंट अपलोड हो जायेगा और Issued Documents  मे दिखेगा । इसे आप यहा से दिखा सकते  है । इसे आप लेपटाप पर  www.digilocker.gov.in  भी खोल सकते है ।  डीजी लाकर उपयोग करने के लिये लिये इंटरनेट आवश्यक है । अर्थात जहा प

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20

Image
Income Tax - FY 2019-20, AY - 2020-21 इनकम टेक्स कितना लगेगा  ,  हम किस स्लेब मे आयेगे ये प्रश्न अधिकांश लोगो को परेशान करता है । तो चलिये हम आपकी    ये परेशानी आसान भाषा मे दूर कर देते है । सबसे पहले तो यह जान ले कि वर्तमान बजट मे Feb मे जो भी घोषणा होती है    वह अगले फाइनेंसर इयर के लिये होती है । यदि Feb.18 मेे कोई घोषणा होती है तो वह  Apr.19 सेे लागु होगी ।    सबसे पहले फाइनेंसर इयर और असेसमेंट इयर को समझ्ना जरुरी है : FY – Financial year -    यह 1 अप्रिल से 31 मार्च तक होता है । यह वित्तीय वर्ष कहलाता है ।  अर्थात अभी आप 1 अप्रिल 2019 से 31 मार्च 2020 तक की इनकम का रिटर्न फाइल करेंगे ।    AY – Assessment year -     यह भी 1 अप्रिल से 31 मार्च तक होता है । लेकीन यह  financial year  के बाद का वर्ष होता है जिसमे आप रिटर्न फाइल करेगे। जैसे आप अभी  Financial year 2019-20  का रिटर्न फाइल करेंगे लेकिन  Assessment year    2020-21  होगा । Taxable income –  आपकी जो  income  है उसमे से जितने भी आप छुट लेते है उसे घटाने के बाद जो बचता है उसे  Taxable income  कह

LAPTOP - लेपटाप खरीदी कैसे करे

Image
LAPTOP PURCHASING लेपटाप का चुनाव करते समय बहुत बडी समस्या आती है । सबसे पहले ब्रांड की समस्या और उसके बाद उसके स्पेक्स (specification ) और माडल की समस्या । चलिये हम आपकी इस समस्या को हल करने की कोशिश करते है :  बहुत से लोगो का कहना है कि नेट पर बहुत सारे लेपटाप आ जाते है हम कैसे किसी लेपटाप का चयन करे। इसमे आपको हम स्पेक्स के बारे मे भी समझायेगे और निचे कुछ लिंक दे (https://.....) रहे है जिससे आप आसानी से उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो वह प्रोड्क्ट खुल जायेगा और आपको सीधे अमेज़न / फ्लिप्कार्ट जैसी साइट पर ले जायेगा जहा से आप आसानी से अपना लेपटाप आन लाइन खरीद सकेंगे । सबसे पहले तो प्रश्न यह उठता है कि हम लेपटाप आन लाइन खरीदे या आफ लाइन (बाजार से) खरीदे । सबसे पहले आप आन लाइन सर्च करके ब्रांड और माडल तय कर ले , उसके बाद उसकी कीमत बाजार से मालुम करे यदि आपको बाजार मे सस्ता मिलता है तो बाजार से ले और यदि आन लाइन सस्ता मिलता है तो आन लाइन ले। निचे जो लिंक आपको दिये जा रहे है उनकी कीमत भी बाजार से मालुम करे उसके बाद खरीदी करे। ब्रांड (Brand) - वैसे तो

FASTAG

Image
FASTAG  फास्टेग  क्यो जरुरी है  यदि आपके पास कोई भी फोर व्हीलर या उपर का वाहन है तो आपके लिये इस ब्लाग को पडना आवश्यक है । पहले हम यह जान ले कि फास्टेग क्या है : फास्टेग एक प्रकार का स्टीकर है जो की वाहन के उपर लगाना होता है जब आप टोल टेक्स नाका से गुजरेंगे तो वहा पर स्थित सेंसर आपके वाहन पर स्थित फास्टेग को पड लेगा और आपका पैसा कट जायेगा अर्थात  आपको वहा पर केश देने की जरुरत नही होगी और न ही आपको वहा ज्यादा समय रुकना पडेगा । पैसे कटने का मेसेज आपके मोबाइल पर आ जायेगा । अभी इसमे थोडा समय लगता है लगभग 10 से 30 मिनिट । फास्टेग क्यो जरुरी है : सरकार ने सभी  राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाज़ा पर शुरु कर दिया है और जहा नही है वहा पर भी जल्द ही शुरु हो जायेगा । 15 दिस्म्बर 2019 से यदि कोई भी वाहन बिना फास्टेग के फास्टेग वाली लाइन से गुजरेगा तो उसे दोगुना टोल टेक्स देना होगा । अर्थात अभी कुछ समय तक बिना फास्टेग वाली लाइन भी होगी लेकिन यदि  आप फास्टेग वाली लाइन से गुजरे तो आपको दुगना टोल देना होगा । फास्टेग कहा से ले : इसे आप किसी भी पास के टोल नाके से ले सकते है या