LAPTOP - लेपटाप खरीदी कैसे करे

LAPTOP PURCHASING




लेपटाप का चुनाव करते समय बहुत बडी समस्या आती है । सबसे पहले ब्रांड की समस्या और उसके बाद उसके स्पेक्स (specification ) और माडल की समस्या । चलिये हम आपकी इस समस्या को हल करने की कोशिश करते है : 

बहुत से लोगो का कहना है कि नेट पर बहुत सारे लेपटाप आ जाते है हम कैसे किसी लेपटाप का चयन करे।

इसमे आपको हम स्पेक्स के बारे मे भी समझायेगे और निचे कुछ लिंक दे (https://.....) रहे है जिससे आप आसानी से उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो वह प्रोड्क्ट खुल जायेगा और आपको सीधे अमेज़न / फ्लिप्कार्ट जैसी साइट पर ले जायेगा जहा से आप आसानी से अपना लेपटाप आन लाइन खरीद सकेंगे ।

सबसे पहले तो प्रश्न यह उठता है कि हम लेपटाप आन लाइन खरीदे या आफ लाइन (बाजार से) खरीदे ।

सबसे पहले आप आन लाइन सर्च करके ब्रांड और माडल तय कर ले , उसके बाद उसकी कीमत बाजार से मालुम करे यदि आपको बाजार मे सस्ता मिलता है तो बाजार से ले और यदि आन लाइन सस्ता मिलता है तो आन लाइन ले। निचे जो लिंक आपको दिये जा रहे है उनकी कीमत भी बाजार से मालुम करे उसके बाद खरीदी करे।

ब्रांड (Brand) - वैसे तो सभी ब्रांड अच्छे होते है क्योकि सभी ब्रांड पार्ट्स को असेम्बल करते है । लेकिन कुछ एसे ब्रांड है जिन्होने अपनी विश्वसियनता कायम कर रखी है जैसे डेल Del, लेनोवो  Lenovo, एच पी HP, सोनी Soni आदि ।

डिसप्ले (Display / Screen size) - लेपटाप का डिसप्ले साइज 10 इंच से 18 इंच तक होता है, इसमे आप अपनी जरुरत के हिसाब से ले सकते है । यदि आपको हमेशा बाहर जाना होता है तो आप छोटा ले सकते है वैसे स्टेंडर्ड साइज 15 - 15.5 इंच है । 

डिसप्ले साइज विकर्ण (Diagonal) को मापते है : जैसे कि निचे बताया गया है :



प्रोसेसर (Prjocessor) - इसमे intel Celron, intel Pentium, intel core i3, intel core i5, intel core i7, intel core i9 प्रोसेसर आते है, आज के समय मे   i3 के निचे का नही खरीदना चाहिये । यदि आपका बजट अच्छा है तो आप i3 या उपर का प्रोसेसर ही खरीदे । एसा बिल्कुल नही है कि निचे वाले प्रोसेसर चलेंगे नही, केवल उंनकी स्पीड आगे वाले प्रोसेसर की तुलना मे कम होती है ।

जनरेशन (Generation)- यह प्रोसेसर का जनरेशन होता है यह 6 जनरेशन से निचे का नही खरीदना चाहिये ।

रेम (RAM) - जितना रेम अधिक होगा उतना आप ज्यादा प्रोगाम या एप मिनिमाइज करके चला सकते है । आज के समय मे 4 GB से कम नही खरीदना चाहिये ।

हार्ड डिस्क (Hard Disk) - यह कम से कम 500 GB का होना चाहिये यदि यह 1 TB या अधिक हो तो अच्छा है ।

आपरेटिंग सिसटम (Operating System) - यदि आपको आपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करते आता है तो आप डास वाला लेपटाप खरीद सकते है और यदि नही आता है तो आपरेटिंग सिस्टम उसमे पहले इंस्टाल वाला लेना चाहिये । आज के समय मे Windows 10 ही लेना चाहिये ।

डी वी डी ड्राइव (DVD Drive) - सी डी या डी वी डी लगाने के लिये लेपटाप मे डी वी डी ड्राइव होना चाहिये ।

वेब केम (Web cam) - यह एक केमरा होता है जो की फोटो लेने के लिये आवश्यक है ।
माइक / स्पीकर (Mic / Speaker) - यह सब भी लेपटाप मे होने चाहिये ।

पोर्ट (Port) - USB port and HDMI port - जो की किसी बाह्य कनेक्टीविटी के लिय आवश्यक है । सामान्यत: यह सभी लेपटाप मे होता है ।
ब्लुटुथ / वाई फाई - यह भी बाह्य कनेक्टीविटी के लिय आवश्यक है ।

ग्राफिक्स कार्ड - यदि आपका काम विडियो ग्राफी का ज्यादा होता है तो आपको  ग्राफिक्स कार्ड की जरुरत होगी इसकी रेम कम से कम 2 GB होना चाहिये अधिक हो तो अच्छा है ।



Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20