Digi Locker

डीजी लाकर  (Digi Locker)


यह एक गोवेर्मेंट द्वारा अप्रूड एप है, जिसमे आप अपने डाकुमेन्ट्स (Documetns) रख सकते है और समय आने पर कही भी दिखा सकते है जैसे ड्राविंग लाइंसेंस, आर सी, आधार कार्ड आदि  । जहा भी डाकुमेंट्स दिखाने की बात हो वहा  सभी जगह पर यह वेलिड है । अब आपको अपने डाकुमेन्टस साथ रखने की आवश्यकता नही होगी ।  

इसके अंदर डाकुमेंट्स सीधे उसी के सरवर से डाउनलोड होते है । जैसे ड्राइविंग लाइंसेंस परिवहन की साइट www.parivahan.gov.in से सीधे अपलोड होता है । उसी प्रकार आधार कार्ड www.uidai.gov.in की साइट से सीधे अपलोड होता है । 

इसको प्लेस्टोर से Digi locker डालकर सर्च करे, निचे दिये लोगो वाले को डाउनलोड करे ।

Cover art

इसमे युसर आइ डी और पासवर्ड बनाये । उसके बाद डेसबोर्ड (Dashboard) से जो डाकुमेन्ट आपको चाहिये उसकी डिटेल्स डाले वह डाकुमेंट अपलोड हो जायेगा और Issued Documents  मे दिखेगा । इसे आप यहा से दिखा सकते  है ।

इसे आप लेपटाप पर  www.digilocker.gov.in  भी खोल सकते है । 
डीजी लाकर उपयोग करने के लिये लिये इंटरनेट आवश्यक है । अर्थात जहा पर नेट सुविधा नही है वहा पर इसका उपयोग नही हो सकता ।



Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

INCOME TAX FY 2019-20 इनकम टेक्स FY 2019-20