Posts

पेंशन प्लान या WIP मे कौन सा बेहतर

Image
  पेंशन प्लान या WIP मे कौन सा बेहतर       आजकल पेंशन प्लान बहुत चर्चा मे है , तो इसमे बहुत लोग भ्रमित हो जाते है , कि कौन सा पेंशन प्लान ले, पेंशन प्लान ले या WIP ले या लेना भी चाहिये या नही ।        पेंशन प्लान तो सभी लोग ले सकते है लेकिन जिनकी सरकारी नौकरी है और उसमे निश्चित पेन्शन मिलने वाली हो तो उन्हे इसकी जरुरत नही है फिर भी लेना चाहे तो  ले सकते है । एसे  लोगो को  जिनकी  निश्चत  पेंशन नही है या जिनकी कम है उन्हे आवश्यक रुप से लेना चाहिये । पेंशन प्लान दो प्रकार से लिये जा सकते है : 1.  इंसुरेंश कम्पनियो द्वारा -  इंसुरेंश कम्पनियो द्वारा जो प्लान दिये जाते है उनमे दो प्रकार से होते है : a. एक्मुश्त राशी देकर   - इसमे एक ही बार मे राशि जमा करके पेंशन प्राप्त की जाती है या  एक ही बार मे राशी जमा करके कुछ वर्षो के बाद पेंशन प्राप्त की जाती है जिसे Deferment Period कहा जाता है । b. किश्तो मे राशी देकर - इसके अंतर्गत किश्तो मे कुछ वर्षो तक राशी जमा की जाती है और उसके बाद पेंशन प्राप्त की जाती ...

स्वतंत्रता दिवस कौन सा 2024 का 77 वा या 78 वा

Image
  स्वतंत्रता दिवस कौन सा  77 वा या 78 वा       मेरे पास बहुत से मेल आये है जिसमे मुझसे पुछा गया है कि अभी वाला 2024 का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) कौन सा है 77 या 78. इसमे बहुत से लोगो को दुविधा रहती है ।      हमारा पहला स्वतंत्रता दिवस   (Independence Day)  15 अगस्त 1947 को मनाया गया और दुसरा उसके एक वर्ष बाद अर्थात 15 अगस्त 1948 को मनाया गया । इसका मतलब यह है कि 15 अगस्त 1948 को स्वतंत्रता दिवस  (Independence Day)  दुसरा था लेकिन स्वतंत्रता वार्षिकी  (Independence Anniversary )  पहली थी ।       स्पष्ट है कि 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस  (Independence Day)  78 वा और स्वतंत्रता वार्षिकी  (Independence Anniversary)  77 वी होगी ।    

5G मोबाइल मे कितने बेंड आवश्यक है ।

Image
5G इंटरनेट मे 4G से 100 गुना अधिक स्पीड होती है । लेकिन इसे लगाने के लिए पुरे इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) को बदलना होता है अर्थात इसके करने मे समय और बहुत ज्यादा पैसे लगते है इसलिय अभी इंटरनेट वाली कम्पनिया दो तरह से काम करने वाली है :  1. NSA – इसका फुल फार्म है Non Standalone – इसमे 4G टावर मे कुछ अपग्रेड करके उसकी स्पीड बडायी जाती है । अभी भारत मे लगभग सभी जगह 4G की सर्विस चालु है अर्थात यह कार्य जल्द ही पुरा हो जायेगा ।  पहले 13 शहरो मे यह शुरु होगा ; अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई ।  इसमे सैद्धांतिक ( theoretically) स्पीड लगभग 1 GBPS तक मिलेगी, जबकी 4G की सैद्धांतिक ( theoretically) स्पीड लगभग 100 MBPS (0.1 GBPS) तक होती है । अर्थात हमे अभी लगभग 10 गुना अधिक स्पीड देखने को मिलेगी ।  2. SA - इसका फुल फार्म है Standalone – इसमे पुरा infrastructure को बदलना होता है । NSA के साथ साथ इसे भी किया जायेगा जिसमे की 2-3 साल लग सकते है ।  इसमे सैद्धांतिक ( theoretically) स्पीड लगभग ...

Bonds (बांडस) क्या है ?

Image
  जब किसी कम्पनी को मार्केट से पैसा लेना होता है तो या तो वह आइ पी ओ (IPO) लाती है या बांड इसु करती है । आइ पी ओ की ज्यादा जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करे । IPO क्या है ? बांड मे एक निश्चित ब्याज दर (इसे कुपन रेट कहा जाता है) होती है और समय भी निश्चित होता है । अर्थात कम्पनी आपसे बांड के जरिये निश्चित समय के लिए फिक्स ब्याज दर पर लोन लेती है । ब्याज दर हमेशा बैंक एफ डी से ज्यादा होता है जिस पर शेयर मार्केट का कोई प्रभाव नही होता है ।  बांड आप किसी ब्रोकर की साइट से खरीद सकते है । इसमे डिमेट अकाउंट होना जरुरी है । कम्पनी बांड क्यो इश्यु करती है :  जब किसी कम्पनी को पैसे की आवश्यकता होती है तो उसके पास तीन आप्शन होते है,  1.  आइ पी ओ निकालकर पब्लिक से पैसा ले - इसमे उसको अपने कुछ शेयर पब्लिक को देने होते है जिससे की कम्पनी के मनेजमेंट की शेयर होल्डींग कम हो जाती है । कुछ कम्पनीया एसा नही करती है । 2.  बैंक से लोन ले - यह किसी कम्पनी के लिए एक अच्छा तरीका है लेकिन इसमे उन्हे ब्याज दर ज्यादा देनी होती है । 3. बांड के माधय्म से पब्लिक से पैसा ले - इसमे उन...

SIP या Lump sum (एकमुश्त) - कौन सा बेहतर - Mutual Fund

Image
मेरे पास बहुत से मेल आए हैं जिसमें लोगों ने पूछा है कि म्यूचल फंड में पैसा एक साथ जमा करना अच्छा होता है या एस आइ पी  मे अच्छा होता है । मेरे विचार से एस आइ पी (SIP - Systematic Investment Plan) ज्यादा बेहतर होता है । इसके अंतर्गत आप हर महीने एक निश्चित पैसा  लगाते है जिससे की  मार्केट के उतार चडाव का एवेरेज हो जाता है और हानी होने के अवसर कम होते है । इसमे जैसे की आपको हर महिने पैसा देना होता है अर्थात आज आपको एकमुश्त राशि की आवश्यकता नही  होती । इसके विपरीत यदि आप एकमुश्त राशी लगाना चाहते है तो उसके लिए आप अलग - अलग फंड  मे लगाए जिससे की यदि एक फन्ड मे कुछ प्राब्लम होती है तो वह दुसरे से बेलेन्स हो जाती है और ज्यादा हानी होने से बच जाते है । बहुत से प्रश्न है कि इसमे साधारण ब्याज होता है या चक्र्व्र्धि ब्याज होता है ? म्युचल फंड मे कोई ब्याज दर नही होती है । केवल पैसे की वेल्यु बढती है जिसको बाद मे केलकुलेट करके ब्याज दर निकाली जाती है । यह एक इनवेस्टमेंट है सविंग नही है ।   इनवेस्टमेंट और सेविंग की डिटेल्स के लिए निचे लिन्क पर क्लिक करे ।  ...

NPS और PPF मे क्या अंतर है

Image
  मेरे पास कुछ मेल आये है जिसमे यह पुछा गया है कि हम PPF और NPS मे से कौन सा ले । तो इसके लिए सबसे पहते हम समझते है कि ये क्या है ? PPF - Public Provident Fund -  हम यह जानते है कि सरकारी कर्मचारी का GPF अर्थात एक फंड होता है जिसमे की कर्मचारी के वेतन का 12% ( बेसिक) कटता है जिसके उपर बेंक एफ डी से ज्यादा ब्याज मिलता है और रिटायरमेंट के समय एकमुश्त राशि मिल जाती है । वैसे ही प्राइवेट कर्मचारी के लिए EPF होता है । लेकिन आम नागरिक के लिए एसा कुछ नही था । इसलिए गोवर्मेंट ने एक पब्लिक के लिय फंड बनाया जिसका नाम PPF है जिसमे कोई भी व्यक्ति पैसा जमा कर सकता है, और 15 वर्ष के बाद पुरा पैसा ले सकता है । अर्थात यह लम्बे समय का निवेश है । इसमे कुछ बाउंडेशन है जैसे कि 15 वर्ष के पहले आप पैसे नही निकाल सकते । यदि आपको आवश्यक हो तो 3 से 5 वर्ष के बीच आप लोन ले सकते है लेकिन वह दुसरे साल के 25% के बराबर ही मिलेगा । यदि 5 वे साल तक आप पहले का लोन पुरा कर देते है तो 6 वे वर्ष फिर से लोन ले सकते है । 6 वर्ष के पुर्ण होने के बाद आप 50% पैसा निकाल सकते है । इसका ब्याज हर वर्ष फाइनेंस मिनिस्ट्री ...