इंवेस्ट कहा करे ......
इंवेस्ट कहा करे ......
पैसा बचाने के दो ही ओप्शन होते है : 1 - सेविंग 2. इंवेस्ट्मेट
1. सेविंग - जहा पर फिक्सड इंटरेस्ट हो जैसे बेंक और पोस्ट ओफिस या गोवर्मेंट बांड - इनमे ब्याज दर बहुत कम होती है लेकिन ग्यारंटी होती है इसमे भी कुछ पैसा अवश्य होना चाहिये !
2. इंवेस्ट्मेट - इंवेस्ट्मेट हमेशा समय और स्थान पर निर्भर होता है ! उसका रेट फिक्स नही होता ! इनमे पैसा कम होने के भी चांस होते है ! इंवेस्ट्मेट के अनेक आप्शन है :
1. शेयर मार्केट
2. प्रोपेर्टीस
3. सोना या अन्य मेटल
1. शेयर मार्केट - शेयर मार्केट एक बहुत बडा क्षेत्र है इसमे किसी कम्पनी के डाइरेक्ट शेयर, म्युचल फंड, इटीएफ, आदि आते है ! जैसे शेयर का रेट उस कम्पनी के परफार्मेंस पेर निर्भर होता है वैसे ही म्युचल फंड और इटीएफ भी फंड के चुनाव पर और ओवरआल मार्केट पर निर्भर होते है ! इनमे भी कुछ पैसा लगाना चाहिये !
2. प्रोपेर्टीस - इसमे प्लाट, खेत, मकान, दुकान आदि आते है ! इसमे अधिक अमाउंट की जरुरत पडती है और यह पुरी तरह से स्थान और समय पर निर्भर है ! इसकी लिक्विडिटी जनरली कम होती है ! किसी स्थान विशेष पर अधिक हो सकती है ! जिस समय पर इसे बेचा जाता है उस समय पर कोइ लेने वाला है या नही उस पर उसका रेट निर्भर होता है और उसमे पर्याप्त समय लगता है ! यदि आपके पास एसा पैसा हो जिसकी आपको अल्प समय मे जरुरत नही है तो अच्छी लोकेशन देखकर इसमे पैसा लगाया जा सकता है ! यदि आपके पास पैसे कम है तो आप प्रोपेर्टीस वाले म्युचल फंड मे भी इंवेस्ट कर सकते है !
3. सोना या अन्य मेटल - यह एक अच्छा इंवेस्टमेंट है लेकिन फिजिकल सोना खरिदने के बाद बेचने पर नुकसान होता है यदि पहनने के लिए नही चाहिये तो इसके बांड लेने चाहिये या सोना के म्युचल फंड मे निवेश कर सकते है !
Comments
Post a Comment