स्वतंत्रता दिवस कौन सा 2024 का 77 वा या 78 वा

 

स्वतंत्रता दिवस कौन सा  77 वा या 78 वा 




    मेरे पास बहुत से मेल आये है जिसमे मुझसे पुछा गया है कि अभी वाला 2024 का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) कौन सा है 77 या 78. इसमे बहुत से लोगो को दुविधा रहती है ।

    हमारा पहला स्वतंत्रता दिवस  (Independence Day) 15 अगस्त 1947 को मनाया गया और दुसरा उसके एक वर्ष बाद अर्थात 15 अगस्त 1948 को मनाया गया । इसका मतलब यह है कि 15 अगस्त 1948 को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) दुसरा था लेकिन स्वतंत्रता वार्षिकी (Independence Anniversary ) पहली थी । 

    स्पष्ट है कि 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 78 वा और स्वतंत्रता वार्षिकी (Independence Anniversary) 77 वी होगी । 

  

Comments

Popular posts from this blog

QR Code कितना सुरक्षित (safe) है ?

INSURANCE बीमा कौन सा लेना चाहिये ।

Saving और Investment मे क्या अंतर है ?